मोहम्मद रफी ने किशोर कुमार के लिए एक रुपए में गाया था |सिंगर kishore kumar और mohammad rafi दोनों ही अपने वक्त के बेहतरीन सिंगर में गिने जाते थे|
मोहम्मद रफी ने किशोर कुमार के लिए एक रुपए में गाया था |सिंगर किशोर कुमार और मोहम्मद रफी दोनों ही अपने वक्त के बेहतरीन सिंगर में गिने जाते थे और आज भी इनकी आवाज का कोई तोड़ नहीं निकल पाया| मोहम्मद रफ़ी की आवाज आज भी सभी के दिलों को छू जाती है| तो वही किशोर कुमार की आवाज भी सबके जहन में बसी हुई है|
आमतौर पर किशोर कुमार अपनी फिल्मों में खुद ही सारे गाने गाया करते थे लेकिन उन्होंने अपनी एक फिल्म के लिए रफी साहब की आवाज ली थी| किशोर कुमार का फोन mohammad rafi के सेक्रेटरी जो कि उनकी पत्नी के भाई थे उनके पास गया और किशोर कुमार ने उन्हें बताया अपनी फिल्म के बारे में और साथ ही यह भी बताया कि हमें रफी साहब की आवाज चाहिए होगी|
मोहम्मद रफी को जब यह बात पता चली कि किशोर कुमार ने अपनी फिल्म के लिए उन्हें याद किया है| उनसे गाना गवाना चाहते हैं| उनकी फिल्म के अंदर तो वह तैयार हो गए लेकिन पहले उन्हें काफी हैरानी हुई थी किशोर कुमार ने गाने के लिए उनको याद किया क्योंकि किशोर कुमार हमेशा अपनी फिल्मों में गाया करते थे
किशोर कुमार ने यह भी पूछा था कि वह कितने रुपए लेंगे गाने के| उस वक्त रफी साहब हाईएस्ट पैड सिंगर हुआ करते थे | हर गाने के अच्छे खासे पैसे चार्ज किया करते थे| इसी वजह से किशोर कुमार ने यह भी पूछवाया था कि वह कितना रुपया लेंगे गाने का|
rafi साहब ने kishore kumar की बात थी इसलिए उन्होंने कहला दिया कि वह सिर्फ ₹1 लेंगे गाने का
गाने का ₹1 लेने के पीछे वजह थी दूसरे का सम्मान रखना इसलिए उन्होंने सिर्फ ₹1 की बात कही गाने के लिए|
जिसको सुनने के बाद किशोर कुमार को काफी हैरानी हुई थी| खैर रफी साहब ने किशोर कुमार के लिए ₹1 में गाना रिकॉर्ड कर दिया| इस बात को जिसने सुना उसे बहुत हैरानी हुई थी क्योंकि रफी साहब की फीस उस वक्त काफी ज्यादा थी और सिर्फ एक रुपए में किशोर कुमार के लिए गाना गा दिया था|
किशोर कुमार के लिए दोबारा गाना गाने के लिए मना कर दिया था मोहम्मद रफी ने
एक बार एक रुपए में गाना गाने के बाद किशोर कुमार और मोहम्मद रफ़ी के बीच जो थोड़ा बहुत खिंचाव था वह दूर होने लगा था| किशोर कुमार रफी साहब से बहुत ज्यादा प्रभावित हुए थे उन्हें रफी साहब की तरफ से जो सम्मान मिला था वह उनके दिल को छू गया था| इसीलिए किशोर कुमार ने फिर से रफी साहब को गाने के लिए दावत दी अपनी फिल्में मैं और इस बार जब रफी साहब के सेक्रेटरी ने रफी साहब को बताया कि किशोर कुमार ने एक और गाने की इल्तजा की है तो इस पर मोहम्मद रफी ने सबसे पहले कहा कि वह इस बार एक रुपए में गाना नहीं गाएंगे| उनके कहने के अंदाज़ पर ना सिर्फ उनकेके सेक्रेटरी को हंसी आ गई बल्कि जब यह बात किशोर कुमार को पता चली तो वह भी बहुत हंसे थे मोहम्मद रफी की बात पर|