ऋषि कपूर दाऊद इब्राहिम की मुलाकात चाय पर हुई थी चर्चा |
ऋषि कपूर दाऊद इब्राहिम की मुलाकात| चाय पर हुई थी चर्चा दुबई में|जिस तरह से ऋषि कपूर के फैंस दुनियाभर में फैले हुए हैं उन्हीं फैंस में Dawood Ibrahim का नाम भी आता है| Dawood Ibrahim भी Rishi Kapoor का बड़ा फैन है| फर्क बस इतना था की आम fans ऋषि कपूर से खुद मिलने आते हैं लेकिन दाऊद इब्राहिम के मामले में Rishi Kapoor को खुद चलकर जाना पड़ा था|
बात 1988 की है जब एक फंक्शन के लिए rishi kapoor दुबई पहुंचे थे और एयरपोर्ट पर ही थे |अपने fans से घीरे हुए थे| तभी एक शख्स जिसको ऋषि कपूर अच्छी तरह जानते थे उसने उनको फोन देते हुए कहा कि भाई आपसे बात करना चाहते हैं |rishi kapoor को लगा कि कोई उनका फैन होगा लेकिन दूसरी तरफ से आवाज जो आई वाई वह दाऊद इब्राहिम की थी|
दाऊद इब्राहिम ने rishi kapoor को यह कहते हुए अपने घर पर चाय के लिए दावत दी कि वो उनके फैन हैं और उनके साथ चाय पीना चाहते हैं| Dawood Ibrahim की बात को भला कैसे मना कर सकते थे |तो ऋषि कपूर ने हामी भर ली Dawood Ibrahim के साथ चाय पीने के लिए उनके घर पर|
Dawood Ibrahim दुबई में रहता था और उसके घर तक जाने के लिए Rishi Kapoor को ऐसे रास्तों से ले जाया गया जिससे वह याद ना कर सके कि Dawood Ibrahim कहां रहता है |घर पहुंचने के बाद Dawood Ibrahim ने बहुत ही गर्मजोशी के साथ Rishi Kapoor का स्वागत किया और बताया कि वह कितना बड़ा फैन है ऋषि कपूर का उसने उनकी सारी फिल्में देख रखी थी|
एक फिल्म ने दीवाना बना दिया था
Rishi Kapoor की फिल्म तवायफ आई थी रति अग्निहोत्री के साथ और उस फिल्म में ऋषि कपूर का नाम दाऊद था और वह करैक्टर बहुत ही पॉजिटिव था| जिसको देखकर Dawood Ibrahim काफी इंप्रेस हुआ था ऋषि कपूर से| इस बात का भी उसने जिक्र किया था ऋषि कपूर के साथ चाय पीने के दौरान|
ऋषि कपूर से जब पूछा गया कि आखिर वह दाऊद इब्राहिम से क्यों मिले थे| जबकि वह जानते थे कि वह कौन है| इस पर ऋषि कपूर ने बताया की बात 1988 की है तब मुंबई में वह सिर्फ एक गैंगस्टर हुआ करता था |जिससे मिलने में एक फायदा यह था कि कभी अगर दाऊद के ऊपर कोई character करना पड़ा तो उन्हें फायदा होगा और ऐसा ही कुछ हुआ| बहुत सालों के बाद जब ऋषि कपूर ने फिल्म “D” की इस फिल्म में उन्होंने दाऊद इब्राहिम का character निभाया था|
चाय के दौरान Dawood Ibrahim ने ऋषि कपूर को किसी भी तरह का favour करने के लिए ऑफर किया था| उसने ऋषि कपूर को का कहा था कि अगर कोई भी काम हो तो जरूर बताएं या कुछ चाहिए हो तो वह भी बताएं लेकिन ऋषि कपूर ने किसी भी तरह का फेवर लेने से साफ इंकार कर दिया था|
मुंबई ब्लास्ट के बाद एक बार फिर टच में आया था Dawood Ibrahim
मुंबई बम ब्लास्ट के बाद जब दाऊद इब्राहिम का नाम सामने आया तो ऋषि कपूर को बहुत बुरा लगा की वह इस शख्स से मिल चुके हैं और उसके साथ चाय पी चुके हैं और अब वह देशद्रोही हो चुका है|
राज कपूर का जब निधन हुआ उस वक्त दाऊद इब्राहिम ने अपनी श्रद्धांजलि देने के लिए खासतौर से अपना एक गुर्गा भेजा था ऋषि कपूर के पास |जिसने आकर Rishi Kapoor को बताया कि उसे दाऊद इब्राहिम ने भेजा है राज कपूर के निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए और दाऊद इब्राहिम ने कहा है कि उसे बहुत बुरा लगा है और अफसोस है राज कपूर के निधन का और उसकी श्रद्धांजलि एक्सेप्ट करें| दुख की इस घड़ी में वह भी उनके साथ हैं |ऐसे मौके पर Rishi Kapoor कुछ और नहीं कर सकते थे सिवाय इसके कि दाऊद की श्रद्धांजलि को एक्सेप्ट करें |