Skip to content

शाहरुख खान फिल्म प्रमोशन के लिए

शाहरुख खान फिल्म प्रमोशन के लिए ओछी बातें नहीं करेंगे|

शाहरुख खान फिल्म प्रमोशन के लिए ओछी बातें नहीं करेंगे|किया ऐलान शाहरुख खान ने |आमतौर पर देखा गया है कि जब film रिलीज पर आती है तो एक्टर्स साम दाम दंड भेद हर तरह के हथकंडे अपना लेते हैं फिल्म को प्रमोट करने के लिए |बहुत से एक्टर कुछ ऐसी स्ट्रैटेजिस बनाते हैं जिससे film को hype मिल जाए और उस फिल्म के चर्चे पूरे देश में शुरू हो जाए जिससे फिल्म को पब्लिसिटी मिल सके|

कई बार ऐसा भी देखा गया है कि फिल्म को पब्लिसिटी दिलाने के लिए कंट्रोवर्सी क्रिएट कर दी जाती है लेकिन किंग खान ने अपना दबदबा कायम रखते हुए खुलेआम कह दिया कि उन्हें जरूरत नहीं है किसी भी तरह की कंट्रोवर्सी क्रिएट करने की| वह अपने फिल्म को लाइमलाइट में लाने के लिए किसी भी तरह की ओछी बात अपने मुंह से नहीं निकाल सकते| वह यह बात सोच भी नहीं सकते कि सिर्फ film को publicity दिलाने के लिए मुंह से कोई ओछी बात निकाल दें| जिससे देश में चर्चाएं शुरू हो जाए और कंट्रोवर्सी हो और film को बैठे-बिठाए publicity मिल जाए|

shahrukh khan की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है

shahrukh khan की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है जिसको लेकर पहले से ही बहुत controversy जुड़ी हुई है| खासतौर से फिल्म के बेशर्म रंग कंट्रोवर्सी इतनी बढ़ गई की सबकी नजरें सेंसर बोर्ड पर जाकर टिक गई| सूत्रों के मुताबिक फिल्म को कई कट मिले हैं और उसके बाद ही फिल्म सेंसर हो पाई है|

इसमें कोई शक नहीं कि  फिल्म के साथ अगर कोई कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ जाए तो film को बहुत फायदा होता है लेकिन शाहरुख खान इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते| या यूं भी कह सकते हैं कि वह अपने मियांर का नहीं मानते किसी भी कंट्रोवर्सी को जो उनकी film को हेल्प करें |शाहरुख का साफ कहना है कि वह किसी भी तरह की ओछी बात नहीं कर सकते सिर्फ इसलिए कि उनकी फिल्म को पब्लिसिटी मिल जाए

अपने को सबसे बड़ा देश भक्त मानते हैं

अक्सर हैडलाइंस पाने के लिए संवादाता शाहरुख खान से कुछ ऐसे क्वेश्चन कर लेते हैं जिनको सुनना शाहरुख को कतई पसंद नहीं है जिसमें उनके देशभक्त होने का भी सवाल अक्सर किया जाता है| शाहरुख खान का  कहना है कि उनसे बड़ा कोई देशभक्त नहीं| वह शुक्रगुजार हैं इस देश के जिसने उनको और उनके परिवार को  सब कुछ दिया है| जो कुछ भी आज उनके पास है वह सब इसी देश का दिया हुआ है|

उनके पिता फ्रीडम फाइटर थे और इस बात का shahrukh को बड़ा गर्व है और वह चाहते हैं कि जिस तरह से वह इस देश का सम्मान करते हैं| उसी तरह से ना सिर्फ उनके बच्चे बल्कि  आने वाली पीढ़ी भी इस देश का सम्मान करें|