Skip to content

सलमान कैटरीना के साथ बिग बॉस में जाना है चाहते हैं

सलमान कैटरीना के साथ बिग बॉस में जाना है चाहते हैं|कैटरीना कैफ के साथ सलमान खान ने कई फिल्में की हैं |

सलमान कैटरीना के साथ बिग बॉस में जाना है चाहते हैं|कैटरीना कैफ के साथ सलमान खान ने कई फिल्में की हैं| दोनों में बेहद  करीबिया रही है| एक वक्त था जब दोनों के बीच गहरा अफेयर था| दोनों ही एक-दूसरे को बेहद चाहते थे |एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे और उसके लिए घर वाले भी तैयार थे लेकिन बाद में सब कुछ बदल गया और अब दोनों के  बीच सिर्फ दोस्ती रह गई है|

पिछले काफी समय से बिग बॉस सलमान खान host करते आ रहे हैं और वह खुद मानते हैं कि बिग बॉस के घर में रहना आसान नहीं है |वहां के टास्क आसान नहीं है लेकिन उनसे जब पूछा गया कि अगर उन्हें बिग बॉस में भेजा जाए तो वह अपने साथ किन दोस्तों को ले जाना पसंद करेंगे| इस सवाल पर सलमान ने 3 लोगों के नाम लिए जिनमें फीमेल दोस्तों में सिर्फ कैटरीना का नाम लिया|

सबसे पहली चॉइस उन्होंने संजय दत्त के साथ जताई उसके बाद शाहरुख खान और फिर कैटरीना कैफ का नाम लिया| इन तीन लोगों के साथ सलमान खान बिग बॉस में जाना चाहेंगे अगर उन्हें मौका मिलता है तो| सलमान खान की कई फीमेल फ्रेंड्स हैं जो कि काफी करीबी नजर आती हैं जिनमें यूलिया वंतूर संगीता बिजलानी लेकिन सलमान ने सबसे ऊपर कैटरीना कैफ को रखा|

घर से शूटिंग और शूटिंग से घर

सलमान खान की जिंदगी पिछले 23- 24 सालों से एक जैसी ही कट रही है घर से निकलते हैं शूटिंग के लिए और शूटिंग से वापस घर| उनका यही उनका रूटीन है आमतौर पर लोग अपनी डेली रूटीन से थक जाते हैं लेकिन सलमान खान अपने इस रूटीन को इंजॉय करते हैं उन्हें यही अच्छा लगता है कि वह रोज अपने घर से शूटिंग के लिए निकलते हैं और शूटिंग करके वापस अपने घर आ जाते हैं| इस बात के लिए वह ऊपर वाले का शुक्र अदा करते हैं की उन्हें इतने सालों में भी वैसा ही बिजी रखा है और इज्जत शोहरत में कोई कमी नहीं आने दी है |

सलमान खान से पूछा गया कि क्या जिस तरह से बिग बॉस में कंटेस्टेंट कंफ्यूज नजर आते हैं क्या वह भी अपनी जिंदगी में छोटी छोटी बातों में कंफ्यूज रहते हैं| इस पर उन्होंने कहा कि वह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत कंफ्यूज रहते हैं| बहुत ही सादी तबीयत के इंसान हैं सलमान खान अपनी निजी जिंदगी में|

उनके करीबियों का मानना है कि सलमान किसी आम इंसान की तरह अपनी जिंदगी बिताते हैं उन्हें इस बात का कतई एहसास नहीं रहता कि वह इतने बड़े स्टार हैं और करोड़ों fans है उनके| उन्हें अच्छा लगता है कि वह आम लोगों की तरह ही बिहेव करते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि उनके करीबी लोग उन्हें उसी तरह देखना चाहते हैं ना कि सुपरस्टार के टंट्रम्स के साथ|