Skip to content

आदिल राखी के लिए गिड़गिड़ा रहा था हाथ जोड़कर

आदिल राखी के लिए गिड़गिड़ा रहा था हाथ जोड़कर शर्लिन चोपड़ा से माफी की भीख मांग रहा था

आदिल राखी के लिए गिड़गिड़ा रहा था हाथ जोड़कर शर्लिन चोपड़ा से माफी की भीख मांग रहा था ऐसा कहना है शर्लिन चोपड़ा का|

sherlyn chopra की शिकायत पर एक्शन होते हुए राखी सावंत को गिरफ्तार कर लिया गया| आज यानी कि 19 जनवरी को राखी सावंत को अंबोली पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार किया गया मामला sherlyn chopra से जुड़ा हुआ था|

शर्लिन चोपड़ा ने मीडिया के सामने आकर बताया कि राखी के लिए उसके पति आदिल दुर्रानी कैसे उनके सामने आकर गिड़गिड़ा रहे थे और राखी को सिरफिरा कह रहे थे| राखी के लिए माफी की भीख मांग रहे थे| शर्लिन चोपड़ा ने बताया मीडिया से की आदिल दुर्रानी उनसे राखी को माफ करने की अपील कर रहे थे|

अलग-अलग अंदाज़ दिखाते हुए sherlyn chopra यह सब बयान कर रही थी और अपना गुस्सा निकाल रही थी राखी सावंत पर के जो किया वही भरा उसने|

नवंबर के महीने में शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था कि राखी सावंत ने मीडिया के सामने उनके प्राइवेट वीडियोस और प्राइवेट फोटोग्राफ्स शेयर की थी और साथ ही यह भी इल्जाम लगाया था sherlyn chopra पर की अलीबाग पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ मामला दर्ज है जहां पर उन्हें वेश्यावृत्ति में लिप्त पाया गया था और इसी वजह से उनके खिलाफ अलीबाग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है|

ऐसा कहा था राखी ने शर्लिन चोपड़ा के लिए जिसके बाद sherlyn chopra ने राखी सावंत के खिलाफ पुलिस केस दर्ज किया था| sherlyn chopra ने बताया कि अंबोली पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने अलीबाग पुलिस स्टेशन में संपर्क किया था और राखी के कहे हुए बयान की पुष्टि की थी जहां पर उन्हें पता चला कि ऐसा कोई भी case sherlyn chopra के खिलाफ दर्ज नहीं है जैसा कि राखी सावंत कह रही थी|

एडवोकेट फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट के खिलाफ भी केस दर्ज कराया था शर्लिन चोपड़ा ने

शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत के खिलाफ ही नहीं बल्कि उनकी वकील एडवोकेट फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई थी अंबोली पुलिस स्टेशन में|  फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट अभी हाल ही में राखी और आदिल के बीच जो ड्रामा चल रहा था जिसमें आदिल कबूल नहीं रहे थे कि उनकी शादी हुई है कि नहीं हुई राखी सावंत से| जबकि राखी सावंत ने बहुत सारे प्रूफ दे रखे थे अपने और आदिल की शादी के| इस मामले में भी फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट राखी की तरफ से प्रेस  से बता रही थी कि अगर आदिल ने कबूल नहीं किया अपनी शादी को तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगी आदिल पर|

राखी काफी उदास थी रो भी रही थी पुलिस स्टेशन में क्योंकि उनकी मम्मी डेथ बेड पर हैं| उनका इलाज चल रहा है अस्पताल में इस बात को लेकर राखी काफी ज्यादा चिंतित थी| वहीं दूसरी तरफ sherlyn chopra का कहना है कि वह महिला यौन उत्पीड़न के खिलाफ अपनी आवाज उठा रही थी जिस पर राखी सावंत बीच में कूद पड़े और उन्होंने जबरदस्ती  लड़ाई मोल ले ली|

rakhi को बड़ी चोट पहुंची

राखी सावंत को और भी चोट पहुंची क्योंकि आज ही के दिन राखी सावंत अपने पति adil के साथ अपनी एक्टिंग अकैडमी का इनॉग्रेशन करने वाली थी| जिसकी उन्हें पूरी तैयारी कर ली थी| मीडिया को इनवाइट जा चुके थे और भी दूसरी फॉर्मेलिटी पूरी कर ली थी|काफी धूमधाम से बड़े पैमाने पर राखी सावंत अपनी एकेडमी ओपन करने जा रही थी| जिसमें acting डांस योगा जुंबा और मार्शल आर्ट सिखाया जाएगा लेकिन उससे पहले ही या कहेगी की एकेडमी के इनॉगरेशन से कुछ घंटे पहले ही राखी सावंत को arrest कर लिया गया और उनके बनाए हुए प्लांस धरे रह गए|