Skip to content

Film Selfie trailer launch

Film Selfie trailer launch पर अक्षय को देखकर करण जौहर ने मारा ताना 

Film Selfie trailer launch पर अक्षय को देखकर करण जौहर ने मारा ताना |धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म सेल्फी जो कि 24 फरवरी को रिलीज होने जा रही है उसके ट्रेलर लॉन्च पर film की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी| जिसमें अक्षय कुमार इमरान हाशमी डायना पेंटी और नुशरत भरुचा के साथ-साथ साउथ के स्टार पृथ्वीराज भी मौजूद थे| इवेंट को होस्ट कर रहे थे करण जौहर जिनके प्रोडक्शन तले बनी है फिल्म selfie|

अक्षय कुमार को देखकर करण जौहर उन पर ताना मारा |दरअसल अक्षय कुमार पिंक कलर के का सूट पहन कर आए थे |जिसमें टी-शर्ट  coat पिंक था और पेंट भी पिंक कलर की थी| उस पर बिना मोजे के स्पोर्ट्स शूज थे |यह कॉन्बिनेशन देखकर करण जौहर ने अक्षय कुमार पर ताना मारा कि आज अक्षय ने उनके कपड़े पहन लिए हैं| आमतौर पर इस तरह के कपड़े फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ दो लोग ही पहनते हैं या तो रणवीर सिंह या फिर करण जौहर और आम जिंदगी में इस तरह के अतरंगी कपड़े कोई भी इंसान नहीं पहनता| फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय कुमार का  ड्रेसिंग सेंस का  बहुत मशहूर है कि वह कपड़े बहुत मैचिंग के बहुत ही अच्छे पहनते हैं लेकिन सेल्फी के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय नए लुक के साथ नजर आए इसको देखकर वहां मौजूद लोग और मीडिया काफी हैरान हुए थे|

selfie आज की डेट में बहुत आम बात हो चुकी है 

जब से मोबाइल फोंस आए हैं तभी से सेल्फी एक फैशन भी है और आम बात भी हो चुकी है और अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने favourite स्टार के साथ सेल्फी खींचआते हैं| अक्षय कुमार से भी पूछा गया कि आपने कभी सेल्फी ली हो और यादगार रही हो| इस पर अक्षय कुमार ने कहां की उनके वक्त में मोबाइल फोंस नहीं हुआ करते थे और उन्हें याद है कि कश्मीर में अमिताभ बच्चन फिल्म बेमिसाल की शूटिंग कर रहे थे और वहां जाकर उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ कैमरे पर फोटो खिंचाई थी| अमिताभ बच्चन उस वक्त अंगूर खा रहे थे और अक्षय की नजर उनके अंगूरों पर थी और जैसे ही नजर बची अक्षय ने अमिताभ बच्चन के अंगूर चुरा लिए|

इसके अलावा अक्षय कुमार एक और किस्सा याद आ गया सेल्फी का जब एक फैन उनके पास आया और उनसे गुजारिश की सेल्फी की अक्षय ने उस fan के साथ सेल्फी खिंचाई लेकिन अक्षय का mood उस वक्त खराब हो गया जब उस fan ने सेल्फी खींचआने के बाद यह कह दिया यह तो उसने अपने बच्चों के लिए खिंचाई है उसका कोई मन नहीं था selfie लेने का| यह बात सुनकर अक्षय का मूड खराब हुआ क्योंकि उनकी आंखों से साफ झलक रहा था कि वह कितने बेताब थे अक्षय के साथ सेल्फी लेने के लिए|

  इवेंट पर अक्षय की उदारता नजर आई

करण जौहर की फिल्म सेल्फी में अक्षय के साथ इमरान हाशमी डायना पेंटी और नुसरत भरुचा भी हैं और इस मौके पर अक्षय सबसे बड़े और सबसे सीनियर आर्टिस्ट थे लेकिन वह पूरे event पर हर किसी को अपने से आगे करते नजर आए| खुद सबसे पीछे थे और सबको आगे कर रहे थे |यहां तक कि जब इवेंट खत्म हो गया और फोटो खिंचवाने की बात आई तो उस वक्त पीछे जो चेयर रखी थी जिन पर वह लोग बैठे थे उनको हटाना था| तो ऐसे में अक्षय अपने से chairs को किनारे करने लगे| जबकि वहां पर production के लोग मौजूद थे लेकिन जब तक वह स्टेज पर आते हैं उससे पहले ही akshay ने किसी आम इंसान की तरह chair को हटाना शुरू कर दिया|

फिल्म सेल्फी का trailer काफी पसंद आया  दर्शकों को |ट्रेलर से पता चल रहा है कि एक सेल्फी लेने के चक्कर में कैसे फिल्म मैं अक्षय के fan बने इमरान हाशमी उनसे बदला लेने की ठान लेते हैं और दोनों का जबरदस्त टकराव शुरू हो जाता है| कहानी काफी मजेदार लग रही है और जब film 24 फरवरी को रिलीज होगी तब पता चलेगा कि सेल्फी में कितना दम है|