Shahrukh ने Karan को चलती कार से उतारा सुनने में थोड़ा अटपटा लगता है
Shahrukh ने Karan को चलती कार से उतारा सुनने में थोड़ा अटपटा लगता है कि भला कैसे शाहरुख खान ऐसा कर सकते हैं कि वह करण जौहर को चलती कार से उतार दें और ऐसा क्या हुआ था कि शाहरुख ने ऐसा कदम उठाया कि करण जौहर को कार से उतारा|
सवाल यह भी उठता है कि karan ने ऐसी क्या बात कह दी जिसकी वजह से shahrukh ने गुस्से में आकर करण को car से उतरने के लिए बोला| कुछ तो बहुत खास हुआ था जिसकी वजह से शाहरुख को इतना बड़ा उठाना पड़ा|
shahrukh khan और karan johar की दोस्ती बहुत मशहूर है| दोनों ही बहुत गहरे दोस्त हैं और आज से नहीं बल्कि इन दोनों की दोस्ती तब से चली आ रही है जब शाहरुख ने मुंबई आकर अपना कैरियर शुरू किया था |तभी से karan johar और shahrukh khan की गहरी दोस्ती है| फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे इस फिल्म में करण जौहर ने शाहरुख के दोस्त का किरदार भी निभाया था और साथ ही इस फिल्म में karan असिस्टेंट डायरेक्टर भी थे
karan की भलाई के लिए उठाना पड़ा था कदम
काफी मजेदार किस्सा है जब शाहरुख ने करण जौहर को कार से उतार लिया था| दरअसल shahrukh khan की फिल्म की शूटिंग चल रही थी filmcity में और shahrukh khan शूटिंग सेट पर देर से पहुंचा करते थे| जिसकी वजह से आदि चोपड़ा काफी ज्यादा परेशान रहते थे उनके टाइम पर ना पहुंचने पर |ऐसे में 1 दिन करण जोहार जब आदि चोपड़ा के सेट पर जा रहे थे तब आदि चोपड़ा ने karan johar से कहा कि तुम Filmcity आ रहे हो तो shahrukh khan को भी अपने साथ लेते आओ क्योंकि शाहरुख अकेले आएंगे तो देर से पहुंचेंगे|
करण जौहर शाहरुख खान को लेने के लिए मन्नत पहुंच गए और जब दोनों वहां से निकले तो शाहरुख खान ने देखा कि karan johar अपनी कार से आए हैं जोकि मारुति 800 हुआ करती थी| तो शाहरुख ने कहा कि जब तुम आए हो तो हम तुम्हारे साथ ही चलते हैं| करण जौहर और शाहरुख खान कार में filmcity के लिए निकल पड़े|
करण जौहर कार चला रहे थे और अभी मुश्किल से 2 से 3 मिनट ही हुए थे कि शाहरुख खान ने करण जौहर को ऑर्डर दिया कि कार को किनारे लगाओ |सड़क के किनारे कार को रुकवा लिया शाहरुख खान ने और कहा कि ड्राइविंग सीट से नीचे उतरो |karan johar समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर क्या हो रहा है आखिर क्यों shahrukh उन पर गुस्सा हो रहे हैं| क्यों उन्हें ड्राइविंग सीट से नीचे उतरने के लिए कह रहे हैं| शाहरुख खान ने ड्राइविंग सीट संभाली और filmcity करण जौहर की कार को ड्राइव कर के ले गए|
filmcity पहुंचने पर shahrukh khan ने सबसे पहले landline से करण जौहर के पिता को हीरो फोन किया
और उनसे कहा कि आप करण के लिए कोई ड्राइवर रख दे या फिर उसको टैक्सी से भेजा करें |उसको कार ना चलाने दिया करें क्योंकि करण को कार चलानी नहीं आती| आज मैं उसके साथ कार में बैठा था वह जिस तरह से से कार चला रहा था या तो वह खुद चोट खाता या तो फिर दूसरे को चोट पहुंचाता|
karan johar को कार चलानी नहीं आती थी लेकिन उन्हें कार चलाने का शौक था और इस वजह से उन्होंने घर में खड़ी मारुति 800 निकाल ली थी चलाने के लिए| यही नहीं उनके पास कोई ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था और खबरों के मुताबिक करण जौहर के पास आज भी कार ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है|