सांप तो सांप ही रहेगा इजराइल के राजदूत Gilad Ardan ने की टिप्पणी
सांप तो सांप ही रहेगा इजराइल के राजदूत Gilad Ardan ने की टिप्पणी इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग रुकने का नाम नहीं ले रही और जिस तरह से हमास के वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं उससे साफ जाहिर हो रहा है कि किस तरह से वहां पर इजरायली फौजें अपना कहर ढा रही है जिसको लेकर पूरी दुनिया में प्रदर्शन भी चल रहे हैं/
ऐसे में बताया जा रहा है कि अब तक की सबसे बड़ी इजराइल के विरुद्ध और फिलिस्तीन समर्थक रैली का आयोजन किया गया इस्तांबुल में जिसको संबोधित कर रहे थे तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान/
इस्तांबुल में फिलिस्तीन समर्थक रैली का आयोजन किया गया था जहां पर तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने जनता को संबोधित करते हुए इजराइल को युद्ध अपराधी और जबरन कब्जा करने वाला करार दिया /राष्ट्रपति Recep Tayyip Erdogan की रैली में जिस तादाद में वहां पर लोग इकट्ठा हुए थे उसको देखकर यह माना जा रहा है कि यह रैली इजरायल और हमास की जंग के शुरू होने के बाद सबसे बड़ी रैली है/
तुर्की के राष्ट्रपति Recep Tayyip Erdogan की टिप्पणी की निंदा करते हुए संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत गिल अर्धन ने कहा कि सांप तो सांप ही रहेगा उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान पर यहूदी विरोधी बने रहने का भी आरोप लगाया इस्तांबुल में रजब तैयब इरदुगान के फिलीस्तीन समर्थन रैली को संबोधित करने के बाद इजरायली राजनीतिक गिल अर्धन कि टिप्पणी सामने आई है/
इजरायली फौज अब जमीनी जंग छेड़ चुकी है
Hamas पर एयर स्ट्राइक के बाद अब इजरायली फौज जमीन जंग भी छेड चुकी है हमास के खिलाफ अब वह टैंकर और फौज के साथ हमास के बॉर्डर पर बढ़ रही है /
हमास का कहना है कि अगर इजराइल अपनी जेलों में बंद सभी फिलिस्तीनियों को रिहा कर दे, तो वो सभी बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार है. हमास की ये मांग गाजा सिटी में इजरायल के बड़े पैमाने पर जमीनी हमले के बीच आई है. इजरायल ने कहा है कि गाजा सिटी अब “युद्ध के मैदान” में बदल गई है./