Aamir khan love life
Aamir khan love life अपनी ही टीचर को दिल दे बैठे थे मिस्टर परफेक्शनिस्ट, आमिर खान जिन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है उन्होंने अपनी ही टीचर से दिल लगा लिया था/ उसके ख्यालों में खोए रहते थे और अपना चैन सुकून सब गवा बैठे थे/
खुद आमिर खान का मानना है कि वह हमेशा से ही दिल फेक और आशिक मिजाज रहे हैं और यह आलम उनका बचपन से चला रहा है जब वह स्कूल में थे और स्कूल के दिनों में ही उन्होंने अपनी टीचर से दिल लगा लिया था /अपनी ही टीचर पर लट्टू थे आमिर खान /जबकि उम्र का gap बहुत था लेकिन आमिर उस कहावत पर चल रहे थे जिसमें कहा जाता है कि प्यार उम्र और जात नहीं देखता/
आमिर खान का दिल फ्रेंच टीचर पर आ गया था
जब आमिर खान स्कूल में थे और तकरीबन हर सब्जेक्ट में फेल होते आए थे/ हर सब्जेक्ट उन्हें मुश्किल लगता था लेकिन मुश्किलों से खेलने की आदत है आमिर खान को और ऐसे में उन्होंने 10th क्लास में फ्रेंच ले ली थी जो की बेहद tough सब्जेक्ट है/ खासतौर से बोर्ड के एग्जाम में फ्रेंच लेना हर किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि बोर्ड के एग्जाम में फ्रेंच पेपर बेहद tough आता है बावजूद इसके आमिर खान ने फ्रेंच सब्जेक्ट को चुना/
French सब्जेक्ट चुनने के पीछे French टीचर थी/ जिन पर आमिर खान का दिल आ गया था/ उनसे मोहब्बत कर बैठे थे आमिर खान/ फ्रेंच टीचर बेहद खूबसूरत थी यह aamir khan बताते हैं और इसी के चलते हैं उन्होंने उनके क्लास में रहने की वजह से french सब्जेक्ट ले लिया था 10th क्लास में/
आमिर खान को यूं ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं कहा जाता बल्कि यह तो बचपन से ही मिस्टर परफेक्टनेस थे/ इन्होंने 10th क्लास में फ्रेंच टीचर से इतना दिल लगाकर french सिखी कि उन्होंने बोर्ड में फ्रेंच सब्जेक्ट में बहुत अच्छे मार्क्स अचीव किया और अमीर बहुत ही शानदार फ्रेंच बोलते हैं यह बात बहुत ही कम लोगों को पता है और यह सब हुआ उस फ्रेंच टीचर की वजह से जिसके प्यार में आमिर पागल थे और इस प्यार के चक्कर में फ्रेंच सिख बैठे/
Learn from expert teachers at our online elementary school.
Online elementary school https://claytoncomputerservice.com/.
Comments are closed.