Skip to content

आमिर खान की फिल्म हिट है या फ्लॉप

आमिर खान की फिल्म हिट है या फ्लॉप वह इसका इशारा कर देते हैं, खुद इस बात का खुलासा किया आमिर ने .

आमिर खान की फिल्म हिट है या फ्लॉप वह इसका इशारा कर देते हैं,खुद इस बात का खुलासा किया आमिर ने कि उन्हें पता चल जाता है कि उनकी फिल्म हिट है या फ्लॉप.फिल्म की रिलीज से पहले ही आमिर दर्शकों को इशारा दे देते हैं कि फिल्म देखने लायक है कि नहीं, यानी कि बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म चलेगी या नहीं.

यूं तो कोई भी स्टार हो उसको पता नहीं चलता या वह अंदाजा नहीं लगा सकता कि उसकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को पसंद आएगी या नहीं.. हर कोई यही सोच कर फिल्म बनाता है या उसमें काम करता है कि दर्शकों को उसकी फिल्म जरूर पसंद आएगी, लेकिन अंदाजा लगाना मुश्किल होता है किसी के लिए भी कि बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म क्या कमाल दिखाने वाली है.

मिस्टर परफेक्शनिस्ट को पता चल जाता है फिल्म का हाल क्या होगा.

मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान जो खुद को कभी भी परफेक्ट नहीं मानते हैं.. उनके मुताबिक वह बेहद लापरवाह किस्म के इंसान हैं लेकिन उनको लोग परफेक्शनिस्ट कहते हैं.

आमिर खान अपनी फिल्म को लेकर पहले से ही संकेत दे देते हैं  कि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी या नहीं इसके लिए वह दो काम करते हैं.

अगर आमिर को अंदाजा हो जाता है कि फिल्म सही नहीं बनी है तो वह अपनी फिल्म के बारे में जल्दी किसी से कोई बात नहीं करते और मीडिया से तो दूरी बना लेते हैं.. ऐसे में उनके मुताबिक दर्शकों को समझ जाना चाहिए कि फिल्म ”upto the mark”  नहीं बनी है.

वही दूसरी तरफ.जब फिल्म अच्छी बनती है और आमिर को यकीन हो जाता है कि यह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होगी तो आमिर का एक खास डायलॉग है के वह जिस तरह की फिल्म बनाना चाहते थे उसके आसपास पहुंच चुके हैं.

आमिर का यह डायलॉग बताता है कि फिल्म एक्सपेक्टेशन(expectation) से कहीं ज्यादा है, यह दोनों बातें आमिर ने खुद मीडिया से शेयर की एक खास मुलाकात के दौरान.

एक बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्म के बारे में आमिर ने पहले से ही प्रेडिक्शन कर दिया था

कुछ साल पहले आमिर एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ बड़े सितारों के साथ फिल्म की थी, जिसको आमिर ने प्रमोट नहीं किया था क्योंकि जब आमिर ने ट्रायल रन में उस फिल्म को देखा तो आमिर ने अपनी दूरअनदेशी से समझ लिया था यह फिल्म पूरी तरह फ्लॉप होने वाली है और उनका प्रेडिक्शन सही निकला..

आमिर ने प्रोड्यूसर के सामने कह दिया था की फिल्म फ्लॉप है.. जिसके बाद  प्रोड्यूसर थोड़ा नाराज भी हुए थे आमिर से और प्रोड्यूसर ने कहा था कि बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म तहलका मचा देगी लेकिन आमिर अपनी बात पर जमे रहे और जब फिल्म रिलीज हुई तो उस प्रोड्यूसर का फोन वापस आमिर के पास आया और आमिर से कहा कि तुम सही थे दर्शकों ने फिल्म को नकार दिया है.

आमिर की यही अदाएं हैं जो आमिर को मिस्टर परफेक्शनिस्ट के खिताब से नवाजती है.