Dr.Panjabrao Deshmukh krishi University पहुंचे aamir khan| उनका स्वागत फूलों से किया गया|आमिर खान अकोला के डॉ.पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्राइवेट जेट से पहुंचे थे|
बॉलीवुड में आमिर खान एक ऐसे अभिनेता है या कहेंगे कि ऐसे सुपरस्टार हैं जो जमीनी हकीकत से बहुत जुड़े हुए हैं उन्हें किसानों का दर्द और उनकी इज्जत करना खूब आता है|
किसानों के लिए आमिर खान ने बहुत कुछ किया है| वह बात अलग है कि आमिर खान ने कभी भी दूसरे लोगों की तरह अपने कार्यों को लेकर ढोल नहीं बजाया लेकिन सच्चाई यही है कि आमिर खान और किसानों का रिश्ता बहुत करीबी है और बेहद मजबूत भी|
आमिर खान को खेती-बाड़ी में बहुत दिलचस्प है|वह हमेशा किसानों के हित की बात करते आए हैं उनके लिए कार्य करते आए हैं और ऐसे ही एक कार्यक्रम में वह शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के अकोला में पहुंचे थे|
महाराष्ट्र अकोला में डा पंजाब राव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय स्थित है और और इस विश्वविद्यालय में 20 सितंबर से 3 दिवसीय खरीफ शिवार फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें वहां के प्रोफेसर्स ने आमिर खान को चीफ गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया था |
”Dr.Panjabrao Deshmukh krishi University पहुंचे aamir khan”आमिर खान ने भी उनका आमंत्रण स्वीकार किया
वक्त निकाल कर वह इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अकोला पहुंचे| वक्त को बचाते हुए आमिर खान ने रोड से जाने से बेहतर प्राइवेट जेट से जाने का फैसला लिया और प्राइवेट जेट से वह अकोला में डॉक्टर पंजाब राव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुए|
दरअसल महाराष्ट्र के किसानों के लिए आमिर खान ने ‘पानी फाउंडेशन’ की शुरुवात की थी. इस दौरान कार्यक्रम में उन्होंने कहा की शिवार फेरी की माध्यम से पानी फाउंडेशन विश्वविद्यालय के साथ जुड़ा हुआ है. भविष्य में खेती और किसानों की समृद्धि के लिए प्रयास किए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय का दौरा भी किया. इस दौरान विश्वविद्यालय के डीन और अन्य प्रोफेसर्स ने उन्हें जानकारी दी.
आमिर खान को अपने बीच पाकर वहां मौजूद सभी लोगों को एक नया हौसला मिला और आमिर खान ने भी बड़े दिल से वहां पर कार्यक्रम को अटेंड किया| सबसे बहुत इज्जत और एतराम के साथ मिले|
मीडिया भी वहां पर मौजूद थी और मीडिया ने भी आमिर खान से कई तरह के सवाल पूछे| आमिर खान ने एक बात पर जोर देते हुए सबसे कहा कि, जब भी आप कोई काम करिए तो उसमें पूरी नॉलेज gain करिए क्योंकि जिस काम को आप करने जा रहे हैं उसमें आपको अगर पूरी नॉलेज होगी तो आपको काम करने में मजा भी आएगा और उसमें आसानीया भी पैदा हो जाएगी|
उन्होंने बताया कि जब वह फिल्म बनाते हैं तो शूटिंग करने से पहले 1 साल तक उस फिल्म पर काम करते हैं| उसकी तैयारी करते हैं| उसके बारे में पूरा जानते हैं| उसके बाद कहीं जाकर वह फिल्म की शूटिंग शुरू करते हैं| इस तरह से उन्हें सब लोग मिस्टर perfectionist कहते हैं|