Skip to content

Aamir Khan third marriage के लिए तैयार ?

Aamir Khan third marriage के लिए तैयार ? यह सवाल सभी के जहन में चल रहा है कि क्या आमिर खान अब तीसरी शादी भी करने जा रहे हैं क्योंकि हाल ही में रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट शो में आमिर खान ने कुछ ऐसी बातें कहीं, जो की इशारा करती है कि वह तीसरी शादी भी जल्द कर सकते हैं|

आखिर क्या कहा आमिर खान ने और ऐसा कौन सा सवाल था रिया चक्रवर्ती का जिस पर आमिर खान ने एक ऐसा इशारा दिया कि वह तीसरी शादी भी कर सकते हैं|

सभी जानते हैं कि आमिर खान ने अभी तक दो शादियां की हैं एक रीना से और दूसरी किरण राव से और दोनों को तलाक दे चुके हैं|खास बात यह है कि दोनों बीवियों के तलाक में अंतर तकरीबन एक बराबर था|

खास बात यह भी है कि आमिर खान ने  दोनों  लव मैरिज की थी और दोनों से ही उनका काफी ज्यादा मोहब्बत भी थी और रहेगी लेकिन साथ में रहना उन्हें गवारा नहीं था|किरण राव से जब आमिर खान ने शादी की थी तब सभी काफी चौंक गए थे |

किरण राव से शादी करने का फैसला आमिर खान ने अचानक से लिया था/किरण राव से आमिर खान ने पंचगनी में शादी की थी| जिस तरह से आमिर खान ने सबको kiran rao से शादी करके चौंका दिया था|

ठीक उसी तरह से आमिर खान ने जब किरण राव को तलाक दिया तब भी सब shocked  रह गए थे, कि आमिर खान ने इतना बड़ा फैसला अचानक से कैसे ले लिया|

“Aamir Khan third marriage के लिए तैयार ? आमिर खान अब क्या तीसरी शादी फातिमा सना शेख से करेंगे

हर कोई इस बात पर चर्चा करता आया है कि क्या आमिर खान फातिमा सना शेख से तीसरी शादी करेंगे क्योंकि फातिमा सना शेख आमिर खान के  अफेयर के चर्चे खूब आम हुए हैं|

रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट शो में आमिर खान से जब पूछा गया कि क्या वह तीसरी शादी करने जा रहे हैं|इस सवाल पर आमिर खान ने ना तो मना किया ना ही हामी भरी| आमिर खान ने कहा कि वह 59 years के हो गए हैं और अब कहां वह शादी करेंगे लेकिन दूसरी तरफ उन्होंने यह भी कहा कि वह अकेले रहने वाले इंसान नहीं हैं|

अकेलापन उन्हें पसंद नहीं है वह हमेशा ही किसी न किसी का साथ चाहते हैं और उनका यह कहना कहीं ना कहीं इशारा कर रहा है कि वह तीसरी शादी भी जल्द करेंगे अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए|

आमिर खान का यह भी कहना है कि वह अभी भी अपनी दोनों एक्स वाइफ के साथ काफी अच्छे रिलेशन में हैं और उनके साथ लगातार मिलना जुलना रहता है लेकिनआमिर खान ने जिस तरह पहले कहा कि वह अकेलापन पसंद नहीं करते| उनका यह सेंटेंस इशारा कर रहा है कि आमिर खान का घर एक बार फिर नए चेहरे के साथ गुलजार होने वाला है|

2 thoughts on “Aamir Khan third marriage के लिए तैयार ?”

  1. Epson Projector with 4000 Lumens for only $649

    ** https://bit.ly/PowerLite-1288

    – price at Epson US is $850
    – Includes a 3-year warranty

    Experience seamless wireless presentations with the Epson PowerLite 1288 4000-Lumen Full HD 3LCD Projector. With built-in Wi-Fi and Miracast support, you can project wirelessly in any meeting room. See vibrant, high-resolution images with 1080p clarity and 4000 lumens of brightness.

    Act fast—order now to revolutionize your presentations!
    Available for immediate delivery—order now!

    Unsubscribe by filling the form on: https://bit.ly/unsubscribe-pages
    Waldmuhlgasse 80, Sperr, BURGENLAND, United States, 4650

  2. Unlock your $32,220 tax credit when you partner SETC PROS, —this opportunity expires in April 2025. Secure your savings today!

    The Self-Employed Tax Credit (SETC) is a refundable tax credit designed to assist self-employed individuals impacted by the COVID-19 pandemic. The SETC encompasses the Sick Leave and Family Leave Tax Credits established by the Family First Coronavirus Response Act (FFCRA).

    — Visit now: https://bit.ly/setcpros

    You can unsubscribe by sending an email with subject “Unsubscribe” to hortzsteven@gmail.com
    3533 Stanton Hollow Road, Arlington, MA, United States, 2174

Comments are closed.