Skip to content

आमिर खान नत्था बनने वाले थे

आमिर खान नत्था बनने वाले थे आखरी मोमेंट पर अपने कदम पीछे खींचे

आमिर खान नत्था बनने वाले थे आखरी मोमेंट पर अपने कदम पीछे खींचे और ओमकार दास को बना दिया नत्था|2010 में आई फिल्म PEEPLI LIVE जोकि अपने वक्त में हर किसी की फेवरेट फिल्म सुन बन गई थी | इस फिल्म का मुख्य किरदार था  नत्था का |जिसके मरने की कहानी पर फिल्म का ताना-बाना बुना गया था जिसे निभाया था ओमकार दास ने|

ओमकार दास भोपाल में स्टेज SHOWS किया करते थे और वहीं पर डायरेक्टर अनुषा रिजवी पहुंची थी कुछ कलाकारों को चुनने के लिए| अलग-अलग किरदारों के ऑडिशन हो रहे थे जब ओमकार दास का नंबर आया तो वक्त पूरा हो चुका था तो उन्हें दूसरे दिन ऑडिशन के लिए बुलाया गया |OMKAR को दूसरे दिन 2 LINES का किरदार दिया गया और उनसे दो लाइने बोलने को कहा जिसे ओंकार ने इंप्रोवाइज करते हुए 5 मिनट का बना दिया था|

ऑडिशन देने के बाद omkar वापस अपने रिहर्सल में बिजी हो गए और अनुषा रिजवी वापस मुंबई आ गई यहां पर आकर उन्होंने सारे ऑडिशंस आमिर खान के साथ शेयर किए| आमिर खान और किरण राव ने सारे ऑडिशंस देखे |जब ओमकार का ऑडिशन उनकी नज़रों के सामने गुजरा तो आमिर खान वहीं पर रुक गए उन्होंने कई बार omkar का ऑडिशन देखा और अनुषा रिजवी को सलाह दी कि नत्था का किरदार ओमकार दास से कराया जाए क्योंकि ओमकार की शक्ल रघुवीर यादव के किरदार से से मिल रही है जोकि भाई बने हैं फिल्में मैं|

कहां तो ओमकार को सिर्फ दो लाइन का डायलॉग मिल रहा था लेकिन आमिर खान की नजरें इनायत हुई तो उन्हें मेन लीड मिल गया| फिल्म के अंदर नत्था का किरदार करने का मौका मिला जिसके लिए ओमकार बहुत ज्यादा शुक्रगुजार थे आमिर खान के|

वक्त ना होने के चलते छोड़ी थी पिपली लाइव

आमिर खान काफी इंटरेस्टेड थे  नत्था का किरदार को निभाने के लिए लेकिन उस किरदार में उतरने के लिए उनको तैयारी करनी पड़ती |कम से कम डेढ़ से 2 साल लगते उनको नत्था के किरदार में अपने को ढालने में और आमिर खान के पास दूसरे प्रोजेक्ट भी थे तो उन्होंने नत्था का किरदार ओंकार दास के हवाले कर दिया

नत्था का किरदार निभाने के लिए ओमकार दास की प्रैक्टिस शुरू हो गई |वह प्रैक्टिस करने लगे एक दिन anusha ने omkar से कहा कि आज आमिर खान उनसे मिलने वाले हैं |यह सुनकर ओमकार दास की खुशी का ठिकाना नहीं था कि आज उन्हें मौका मिलेगा आमिर खान जैसे बड़े कलाकार से मिलने का| ओंकार दास उर्फ नत्था बताते हैं की जब आमिर खान से मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था| आमिर खान बहुत ही गर्मजोशी के साथ उनसे मिले और उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की जो कि उन्होंने ऑडिशन के टाइम पर देखी थी|

वैसे जो किरदार नत्था ने फिल्म मैं निभाया था जहां उन्हें आखरी में दिखाया जाता है एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते हुए| ठीक वैसा ही किरदार उन्होंने अपनी असली जिंदगी में भी कई बार निभाया है उन्होंने अपनी रियल लाइफ में कई बार कंस्ट्रक्शन साइट पर ईटें उठाए हैं| इसलिए जब उन्हें नत्था का किरदार निभाने मिला तो उन्हें अपनी रियल लाइफ याद आ गई थी जब वह छोटे से गांव में रहते थे और गरीबी में जिया करते थे|