आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री नहीं छोड़ेंगे बदल लिया अपना इरादा इंडस्ट्री छोड़ने का
आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री नहीं छोड़ेंगे बदल लिया अपना इरादा इंडस्ट्री छोड़ने का लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के दौरान तय किया था कि फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगे इस फिल्म के बाद|
अपने फैंस को शॉकिंग न्यूज़ दी थी आमिर खान ने जब उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने काफी हद तक इरादा कर लिया था की लाल सिंह चड्ढा के बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगे जिसको सुनने के बाद उनके फैंस काफी निराश हो गए थे लेकिन एक बार फिर आमिर ने मन बना लिया है कि वह फिल्म इंडस्ट्री नहीं छोड़ेंगे|
फिल्म इंडस्ट्री ना छोड़ने के पीछे आमिर खान ने एक एक्सपेरिमेंट किया जिसमें वह सफल हुए और उस एक्सपेरिमेंट को करने के बाद ही उन्होंने तय कर लिया कि वह फिल्म इंडस्ट्री किसी भी हाल में नहीं छोड़ेंगे|
आखिर कौन सा एक्सपेरिमेंट आमिर ने किया
दरअसल आमिर खान ने जो इंडस्ट्री छोड़ने का इरादा किया था उसके पीछे वजह थी कि वह अपनी फैमिली को टाइम नहीं दे पा रहे थे| खासतौर से अपनी बेटी को| उन्हें इस बात का बड़ा अफसोस था कि जब बच्चे बड़े हो रहे थे तब उनको वक्त नहीं दे सके और उस वक्त उनके बच्चों को उनकी बहुत जरूरत थी लेकिन फिल्मों की शूटिंग में इतना बिजी रहते थे कि वक्त ही नहीं दे सके अपने बच्चों को| यह बात हमेशा ही आमिर को कचोटती आई है और इसी वजह से aamir ने इंडस्ट्री क्विट करने की सोची थी|
लेकिन अब अपना इरादा बदल लिया है और इरादा बदलने के पीछे वजह एक एक्सपेरिमेंट किया aamir ने |पिछले 6 महीने में उन्होंने चेक किया कि वह काम के साथ-साथ अपनी फैमिली को टाइम दे पा रहे हैं कि नहीं तो उन्हें लगा कि वह काम के साथ-साथ अपनी फैमिली को भी टाइम दे सकते हैं और उन्होंने अपनी फैमिली को टाइम दिया भी| इसके लिए वह कोशिश करते हैं कि 6:00 से 7:00 के बीच में काम निपटा कर अपने घर पहुंच जाएं जिससे वह अपनी फैमिली के साथ आगे का वक्त बिता सकें और इसमें वह काफी हद तक कामयाब हुए|
इसी के बाद aamir ने डिसाइड कर लिया किया वह फिल्म इंडस्ट्री quit नहीं करेंगे बल्कि अपने टाइम को बराबर से बाटेंगे काम में भी और फैमिली के साथ भी|
फिलहाल आमिर खान अपनी film लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में काफी बिजी हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखते हैं कि शाम होते ही घर वापस चले जाएं और अपनी फैमिली के साथ आगे का वक्त गुजारे|
Itís hard to find well-informed people for this subject, but you seem like you know what youíre talking about! Thanks
Comments are closed.