Skip to content

आमिर खान का ऑडिशन किरण राव ने लिया था

आमिर खान का ऑडिशन किरण राव ने लिया था अपनी फिल्म के लिए आमिर बनना चाहते थे किरण की फिल्म का हिस्सा तो उन्हें भी देना पड़ा था ऑडिशन किरन राव को

आमिर खान का ऑडिशन किरण राव ने लिया था अपनी फिल्म के लिए आमिर बनना चाहते थे किरण की फिल्म का हिस्सा तो उन्हें भी देना पड़ा था ऑडिशन किरन राव को किरण राव ने सीन देकर आमिर खान को ऑडिशन के लिए तैयार होने के लिए कहा था|

मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहैं जाते हैं आमिर खान और यह परफेक्शन दूसरे कामों के लिए नहीं बल्कि उनकी एक्टिंग के लिए भी कहा जाता है| एक मंझे हुए कलाकार, एक शानदार एक्टर के रूप में आमिर खान को दर्शक पसंद करते हैं |उनकी हर फिल्म में उनकी एक्टिंग जबरदस्त होती है फिल्म भले ही फ्लॉप हुई हो लेकिन आमिर की एक्टिंग को कभी किसी ने बुरा नहीं कहा | आमिर को सामने से रोल ऑफर होते हैं और आमिर डिसाइड करते हैं कौन सी फिल्म करनी है कौन सी नहीं लेकिन हर जगह ऐसा नहीं हुआ आमिर के साथ| जब  aamir khan को कोई कैरेक्टर पसंद आया तो उसके लिए आमिर को भी ऑडिशन देना पड़ा|

किरण राव और आमिर खान में आज भले ही डिवोर्स हो गया हो लेकिन जब यह पति-पत्नी थे तब भी किरण राव किसी परफेक्शनिस्ट की वाइफ की तरह ही काम करती थी जिसके चलते aamir को भी किरण राव को ऑडिशन देना पड़ा था उनकी फिल्म करने के लिए| सुनकर थोड़ा अटपटा लगता है कि भला आमिर खान को ऑडिशन देना पड़ा लेकिन यही हकीकत है कि आमिर खान को भी अपनी काबिलियत साबित करनी पड़ी थी किरण राव के सामने|

फिल्म धोबी घाट के वक्त aamir को अपनी एक्टिंग साबित करनी पड़ी थी कि किरण नजरों के सामने

professionalism के मामले में किरण राव भी आमिर खान से कम नहीं है आगे उन्होंने तब साबित किया जब kiran बना रही थी धोबी घाट इसमें आमिर खान भी है और प्रतीक बब्बर भी है लेकिन आमिर खान पहले धोबी घाट में काम नहीं कर रहे थे लेकिन जब वह किरण के साथ बैठकर स्क्रिप्ट पढ़ रहे थे तब उन्हें वह करैक्टर काफी पसंद आया जो उन्होंने बाद में फिल्में किया| जब उन्होंने film मैं काम करने की इच्छा जताई तो किरण राव ने यह सोचकर हामी नहीं भर ली कि आमिर खान है बल्कि उन्होंने कहा कि इस कैरेक्टर के लिए आपको ऑडिशन देना पड़ेगा और अगर आप ऑडिशन में पास होते हैं तभी यह करैक्टर आपको ऑफर करेंगे|

आमिर खान की जगह कोई और शख्स होता तो शायद बुरा मान जाता

लेकिन आमिर प्रोफेशनलिज्म की अहमियत समझते हैं इसलिए उन्होंने हामी भर ली ऑडिशन देने के लिए और उन्होंने बकायदा उस सीन पर काफी काम किया और फिर किरण राव के सामने ऑडिशन दिया |जाहिर है आमिर की एक्टिंग को भला कौन न काट सकता था किरण राव ने भी हामी भर दी और इस तरह से आमिर खान ने ऑडिशन देकर पहली बार काम हासिल किया|

फिल्म धोबी घाट की शूटिंग का ज्यादातर हिस्सा मोहम्मद अली रोड पर फिल्माया गया है जहां पर काफी भीड़ दिखाई गई है और यह सब उस वक्त होते थे जब रमजान में लोग  बाहर निकलते थे यानी कि शाम ढलने पर और रात शुरू होने पर इसीलिए उस में बहुत जगह पर मोहम्मद अली रोड को रात में दिखाया गया है|

इतनी दूर से रोज bandra से ट्रैवल करने में परेशानी होती है इसलिए आमिर खान ने मोहम्मद अली रोड पर ही एक कमरा ले लिया था और वही रहते थे और उन्होंने उसी भीड़ में शूटिंग भी की लेकिन उनको कोई पहचान नहीं सका यह एक कमाल की बात थी| जब आमिर के ऊपर सीन फिल्माया जाता तो एक साथ  5 से 7 कैमरे लगे होते थे और किसी को भी नहीं पता होता था कि शूटिंग चल रही है और उसी भीड़ में आमिर खान भी अपने सीन को अंजाम देते थे |

धोबी घाट ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कलेक्शन तो नहीं किया था लेकिन इसे क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था |