Skip to content

बिकनी में आमिर खान की बेटी इरा खान ने मनाया बर्थडे

बिकनी में आमिर खान की बेटी इरा खान ने मनाया बर्थडे, केक काटती नजर आई.

बिकनी में आमिर खान की बेटी इरा खान ने मनाया बर्थडे, केक काटती नजर आई.पापा आमिर खान के साथ..

इरा खान पिछले काफी समय से काफी चर्चाओं में है, कभी अपने डिप्रेशन को लेकर तो कभी अपने बॉयफ्रेंड के साथ इंटिमेट फोटोग्राफ शेयर करने की वजह से.. हाल ही में इरा खान ने इंस्टाग्राम पर  अपनी फोटो शेयर की थी जहां पर उन्होंने लिखा था  कि उन्हें एंग्जाइटी अटैक आ रहे हैं

बिकनी में बर्थडे के काटती नजर आई

इरा खान 25 साल की हो गई और उन्होंने नए अंदाज में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया पूरी फैमिली के साथ.. इरा की बर्थडे पर पूरी फैमिली पूल में नहाती दिखाई दी और ऐसे में इरा खान ने  बिकिनी पहनकर अपना जन्मदिन मनाया.. बिकनी में ही केक काटा, तस्वीरों में आमिर खान भी नजर आ रहे हैं शॉर्ट्स पहने हुए और शर्टलेस हैं..

सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही है

जैसे ही इरा खान की बिकनी में तस्वीरें सामने आई अपने परिवार के साथ.. सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है.. एक यूजर ने लिखा शर्म नहीं आती पापा के सामने बिकनी पहने हो.एक और यूजर ने लिखा यह कैसी फैमिली है जिसमें शर्म नाम की कोई चीज नहीं.एक और यूजर ने लिखा कुछ तो शर्म कर लेती पापा के सामने.

आमिर खान ने खुद खुलासा किया था की उनकी वजह से उनके बच्चे खासतौर से बेटी इरा को जो परवरिश मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल सकी क्योंकि अपने कामों में इतना बिजी रहते थे कि अपने बच्चों को टाइम नहीं देते थे.. जिस वक्त उनके बच्चों को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी उस वक्त वह उनसे दूर रहते थे.. वह जब बच्चों के पास होते भी थे तब भी अपने कार्य में खोए रहते थे, जिसकी वजह से अक्सर इरा कहती थी आप या यहां होकर भी यहां नहीं हैं

बहुत मलाल है आमिर को इस बात का की वह अपने बच्चों को वक्त नहीं दे सके.. जिसका खामियाजा अब उन्हें भुगतना पड़ रहा है.. जो वक्त गुजर गया वह वापस तो नहीं आ सकता और अब आमिर बहुत कोशिश कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा वक्त अपनी बेटी के साथ गुजार सकें.

जिससे वह उनके करीब आ सके, उनको समझ सके इसलिए कुछ महीने पहले अपनी बेटी के साथ वेकेशन मनाने विदेश भी गए थे, तकरीबन 15 दिन के लिए और अपने इस वेकेशन को लेकर आमिर बहुत खुश थे उन्होंने पहली बार अपनी बेटी के साथ इतना क्वालिटी टाइम स्पेंड किया.