Skip to content

Aaradhya bachchan ने याचिका दायर की

Aaradhya bachchan ने याचिका दायर की दिल्ली हाईकोर्ट में/बॉलीवुड के सुपरस्टार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पोती

Aaradhya bachchan ने याचिका दायर की दिल्ली हाईकोर्ट में/ बॉलीवुड के सुपरस्टार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पोती और अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है मामला है आराध्या बच्चन के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ/

हमेशा ही अपनी मां ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ आराध्या बच्चन नजर आती हैं और बहुत सादगी के साथ वह हर जगह पेश होती हैं/ किसी भी तरह के कोई टंट्रम्स नहीं शो करती हैं खासतौर से फोटोग्राफर को/ उनकी सादगी पर हर कोई उन्हें बड़े आदर के साथ देखता है /आराध्या बच्चन अभी नाबालिक हैं छोटी हैं उस लिहाज से कानून किसी को भी इजाजत नहीं देता कि उनके बारे में कुछ भी नेगेटिव लिखा जाए दिखाया जाए मीडिया में लेकिन यूट्यूब पर चलने वाले टैबलॉयड के खिलाफ आराध्या बच्चन ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है उन्होंने यह याचिका इसलिए दायर की है क्योंकि यूट्यूब पर उनके खिलाफ उनके स्वास्थ्य और जीवन के बारे में फर्जी समाचार की रिपोर्टिंग के चलते वो काफी अपसेट हुई और उन्होंने मीडिया में इस तरह की रिपोर्टिंग के खिलाफ रोक लगाने की मांग की है/

नाबालिग होने के चलते हैं आराध्या ने मीडिया द्वारा इस तरह की रिपोर्टिंग को तत्काल तौर से रोकने की मांग की है/इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट कल यानी कि बृहस्पतिवार को आराध्या बच्चन की याचिका पर सुनवाई करेगा/