Skip to content

अभिषेक बच्चन का नशा कुछ सेकंड में उतर गया

अभिषेक बच्चन का नशा कुछ सेकंड में उतर गया जब भगवान को अपने सामने देखा

अभिषेक बच्चन का नशा कुछ सेकंड में उतर गया जब भगवान को अपने सामने देखा सारी हेकड़ी सेकेंड्स में निकल गई|

कामयाबी का नशा तो किसी के भी सर पर चढ़कर बोल सकता है और यही कामयाबी का नशा abhishek bachchan के भी सर पर चढ़कर बोल रहा था उन्हें लग रहा था कि वह बहुत बड़े स्टार बन चुके हैं सिर्फ एक फिल्म के  हिट होने से अभिषेक बच्चन का दिमाग सातवें आसमान पर पहुंच चुका था| पैर जमीन पर नहीं पढ़ा रहे थे उन्हें लग रहा था कि वह बहुत बड़े स्टार बन गए हैं लेकिन जैसे ही भगवान के दर्शन हुए उनके अंदर जो स्टार बनने का घमंड पनप रहा था कुछ सेकंड में ही धारा शाही हो गया उन्हें समझ आ गया कि भगवान के सामने उनकी कोई हैसियत नहीं|

अभी आप सोच रहे होंगे  अभिषेक बच्चन के सर पर आखिर किस बात को लेकर स्टार वाली फीलिंग आ गई|

आखिर कौन सी फिल्म उन्होंने ऐसी हिट दी जिसकी वजह से वह स्टार बन गए| इसमें कोई शक नहीं कि अभिषेक बच्चन ने अपने शुरुआती दौर में लगातार फ्लॉप फिल्में दी लेकिन बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत नहीं आ रही और अपने को लगातार ग्रूम करते रहे| उनकी जिंदगी में भी हिट फिल्में आई और जब उनकी जिंदगी में पहली हिट फिल्म आई तो उसका नशा उनके सर पर बोलने लगा था|

फिल्म धूम पहली हिट फिल्म मानी जाती है अभिषेक की जिंदगी की |धूम करने से पहले अभिषेक लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे थे लेकिन फिर भी फिल्मेकर्स को अभिषेक पर भरोसा था उनके अंदर छुपे टैलेंट को कुछ फिल्म मेंकर समझ रहे थे और यशराज बैनर ने धूम में अभिषेक बच्चन को एक अहम किरदार दिया और जैसे ही धूम हिट हुई अभिषेक बच्चन भी हिट हो गए और उनकी जिंदगी की पहली हिट फिल्म धूम साबित हुई|

अभिषेक बच्चन बताते हैं कि धूम की सक्सेस उनके सर पर चढ़कर बोलने लगी थी

film dhoom की सक्सेस पार्टी अभिषेक बच्चन के घर से थोड़ी दूर पर मौजूद पांच सितारा होटल में चल रही थी और यह सक्सेस पार्टी रात भर चलती रही| पार्टी की खूमारी अभिषेक बच्चन के सर पर चढ़ चुकी थी पार्टी  सुबह 6:00 बजे तक चली |होटल अभिषेक बच्चन के घर से वाकिंग डिस्टेंस पर था तो अभिषेक बच्चन ने सोचा कि सुबह का वक्त है चलो पैदल ही चलते हैं |

घर की तरफ अभिषेक पैदल चल दिए और घर से होटल की बीच में सुबह-सुबह ही उन्हें बहुत सारे लोग उनकी प्रशंसा करते हुए मिले जो उन्हें धूम के लिए बधाई दे रहे थे| बहुत सारे लोग थे जो अभिषेक बच्चन को रुक रुक कर बधाई दे रहे थे और अभिषेक बच्चन को ऐसा लग रहा था कि वह अब सुपरस्टार बन चुके हैं जिस तरह से उनको बधाइयां मिल रही थी|

सक्सेस का नशा अभिषेक बच्चन के सर पर चढ़ चुका था और वह उसी नशे में चूर अपने घर पहुंचे

पहली बार उन्हें सक्सेस मिली थी और इसी सक्सेस को वह किसी सुपर स्टार की तरह महसूस कर रहे थे और अपने को सुपरस्टार मान रहे थे सिर्फ एक  कामयाब फिल्म से |अभिषेक बताते हैं कि उन्होंने अपने घर पहुंच कर दरवाजा खटखटाया तो अमिताभ बच्चन ने दरवाजा खोला उनके हाथ में न्यूज़पेपर था और उन्होंने अभिषेक को देखते ही कहा आ गए बेटा |

अपने सामने एक्टिंग के भगवान को देखकर अभिषेक बच्चन का सारा नशा उतर गया यह कोई alcohol का नशा नहीं था बल्कि सक्सेस का नशा था जिसने उन्हें इस बात को सोचने पर मजबूर कर दिया था कि अब वह सुपरस्टार बन चुके हैं लेकिन जैसे ही उन्होंने अमिताभ बच्चन को अपने सामने देखा उनको समझ आ गया की एक्टिंग के भगवान तो यह है| सारी कामयाबी तो इनके पास है हमने तो अभी सिर्फ एक ही फिल्म हिट दी है यह ख्याल आते ही अभिषेक बच्चन अर्श से फर्श पर वापस आ गए|