सेट पर गालियां दी थी सबके सामने और मैं कुछ नहीं कर सकी सिर्फ रोती रही
सेट पर गालियां दी थी सबके सामने और मैं कुछ नहीं कर सकी सिर्फ रोती रही|मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने बताया अपना एक ऐसा किस्सा जिसको सुनने के बाद समझा जा सकता है कि जब न्यू कमर इंडस्ट्री में आते हैं तो उनके साथ कैसा बर्ताव किया जाता है| यह उस वक्त की बात है जब Neena Gupta इतना बड़ा नाम नहीं हुआ करती थी| शुरुआती दौर था उनका| दिल्ली से नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा पास करके मुंबई आई थी |जहां पर वह अपनी जिंदगी चलाने के लिए स्ट्रगल कर रही थी उन्हें पता था कि उन्हें बड़े रोल नहीं मिलेंगे क्योंकि उस वक्त सिर्फ फिल्म एक मुख्य माध्यम हुआ करता था और टीवी पर बहुत सीरियल नहीं बनते थे|
उस वक्त सेटेलाइट चैनल नहीं थे| उस लिहाज से उन्हें अंदाजा था कि फिल्मों में रोल पाने के लिए उन्हें छोटे छोटे role से ही गुजारा करना पड़ेगा |कमाई को का और कोई जरिया नहीं था ऐसे में उन्होंने छोटे रोल के लिए ट्राई करना शुरू कर दिया उन्हें याद है कि उन्हें एक फिल्म में चांस मिला जिसमें उनको भिखारिन का रोल करना था और वह कोई अकेली भिखारिन नहीं थी सीन में |
सिर्फ एक ही सीन था उस फिल्म में
जिसमें तीन चार भिखारिन थी और सबको 2 -2 लाइंस दिए गए थे बोलने के लिए डायरेक्टर की तरफ से| नीना गुप्ता ने अपनी लाइंस के लिए खूब तैयारी की थी| सिर्फ दो ही लाइन थे लेकिन उनका मानना था कि यह dialogue ऐसे बोलेंगे कि अपनी छाप छोड़ जाएंगे फिल्में मैं लेकिन हुआ यूं कि जब नीना गुप्ता की बारी आई डायलॉग बोलने की तब तक डायरेक्टर ने मना कर दिया कि अब और भिखारिन का रिएक्शन नहीं चाहिए|
ऐसे में नीना गुप्ता बेहद उदास हो गई उन्हें अपने सपने टूटते हुए नजर आ रहे थे उन्होंने जाकर डायरेक्टर से कहा कि उन्होंने काफी तैयारी की है डायलॉग की ऐसे में उनका सीन भी पिक्चराइज कर लें |नीना गुप्ता का कहना है कि यह बात सुनते ही डायरेक्टर आग बबूला हो गया| वह कोई छोटा डायरेक्टर नहीं था बहुत बड़ा नाम था उसका उस वक्त और उसने सेट पर सबके सामने नीना गुप्ता को बड़ी बड़ी गालियां देनी शुरू कर दी |
ऐसी गालियां जो शायद कोई आदमी आदमी को ही दे सकता है किसी औरत को नहीं सबके सामने लेकिन उस डायरेक्टर ने सबके सामने नीना गुप्ता को खूब बड़ी बड़ी गालियां दी| जिसके लिए नीना गुप्ता बिल्कुल भी तैयार नहीं थी उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि इतना बड़ा डायरेक्टर इतना बड़ा नाम वह इस तरह से उन्हें सबके सामने गालियां देगा |
उनकी इस तरह से बेज्जती करेगा |उसने यह भी नहीं देखा कि वह गाली किसी औरत को दे रहा है |काफी शॉकिंग था नीना गुप्ता के लिए| डायरेक्टर की तरफ से इस तरह का रिएक्शन आना सबके सामने अपनी बेज्जती होते देख नीना गुप्ता जारों कतार रोने लगी|
जूही चावला ने चुप कराया था नीना गुप्ता को
जिस फिल्म में नीना गुप्ता भिखारिन का रोल कर रही थी उसी फिल्म में मुख्य भूमिका में जूही चावला थी और जिस वक्त नीना गुप्ता की बेइज्जती हो रही थी जूही चावला भी वहीं मौजूद थी और वह नीना गुप्ता को उनका हाथ पकड़कर अपने साथ ले गई उन्हें चुप कराया उन्हें हौसला दिया|
नीना गुप्ता ने तय कर लिया था कि वह इस डायरेक्टर के खिलाफ आवाज उठाएंगी लेकिन उनके कुछ करीबी दोस्तों ने उन्हें राय दी कि तुम जिसके बारे में बात कर रही हो वह बहुत बड़ा डायरेक्टर है| बहुत बड़ा नाम है और तुम कुछ भी नहीं हो ऐसा करने जाओगी तो तुम्हें आगे कहीं भी काम नहीं मिलेगा|
उस वक्त नीना गुप्ता ने थोड़ा सब्र किया उन्हें गुस्सा भी आ रहा था कि वह बहुत पढ़ी लिखी हैं संस्कृत में एमफिल किया है |इतना सब करने के बाद भी उन्हें दूसरों की गालियां खानी पड़ रही है लेकिन कहते हैं कि सब्र का फल मीठा होता है और ऐसे ही कुछ हुआ नीना गुप्ता के साथ भी| आज हर कोई उनके काम की और उनकी बहुत इज्जत करता है| बाद में उसी डायरेक्टर ने उन्हें काम के लिए बुलाया था लेकिन नीना गुप्ता ने उसके मुंह पर मना कर दिया था|