Actor Dalip Tahil को जेल दो महीने के लिए
Actor Dalip Tahil को जेल दो महीने के लिए 65 साल के veteran actor दिलीप ताहिल जिनका पूरा नाम दिलीप घनश्याम ताहिल रामानी है लेकिन उन्हें सब लोग दिलीप ताहिल के नाम से जानते हैं उन्हें 2 महीने की जेल हुई है उन्हें यह सजा एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने सुनाइए है/
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर dalip tahil ने ऐसा क्या किया था जो उन्हें 2 महीने की सजा हुई है /आपको एक चीज बता दें 2 महीने की सजा सिंपल सजा है कोई हार्डकोर सजा नहीं है और उन्हें यह सजा ड्रंक ड्राइविंग के केस में हुई है/ जिसके चलते उन्होंने एक्सीडेंट कर दिया था और इस वजह से उन्हें 2 महीने की सजा सुनाई गई है/
मामला 2018 का है
ड्रंक एंड ड्राइविंग केस का यह मामला 2018 का है जब दिलीप ताहिल कहीं से आ रहे थे और खार इलाके में दिलीप ताहिल ने अपनी car से एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी थी/ जिसमें बैठी एक महिला घायल हो गई थी जिनका नाम jonita gandhi बताया जा रहा है /
दिलीप ताहिर के वकील ने बहुत सारी दलीलें रखी दिलीप ताहिल की सजा को माफ कराने की लेकिन कोई ऐसे सबूत नहीं मिले जिसकी वजह से उनकी सजा को रोका जा सकता/
बचाओ पक्ष के वकील ने दावा किया कि कोई भी रिटर्न एविडेंस नहीं है जिसमें यह साबित हो सके की देताहिल ने शराब पी रखी थी एक्सीडेंट के वक्त लेकिन मौजूदा गवाह के चलते जिन्होंने बताया कि दिलीप ताहिल ने शराब पी रखी थी और यही नहीं बल्कि उन्होंने एक्सीडेंट के बाद ना तो अपना ब्लड सैंपल दिया और ना ही यूरिन टेस्ट कराया लेकिन डॉक्टर के मुताबिक दिलीप ताहिल के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी/
दिलीप ताहिल को सिर्फ दो महीने की सजा नहीं बल्कि ₹8000 फाइन भी भरना पड़ेगा जिसमें से ₹5000 जो वूमेन इस एक्सीडेंट में घायल हुई थी उसे भी दिए जाएंगे/
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा है दिलीप ताहिल का उन्होंने बहुत सारी फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं जिसमें से कयामत से कयामत तक जिसमें वह आमिर खान के पिता बने थे उनका वह किरदार लोग आज तक नहीं भूले हैं /
उसके अलावा उनका टीवी पर आया हुआ एड जिसमें वह एक वाशिंग पाउडर का ऐड कर रहे थे उसको भी लोगों ने कभी नहीं भूला/ इस तरह से तमाम किरदार दिलीप ताहिल ने निभाए हैं जो दर्शकों को आज भी याद है/