एक्ट्रेस अमन संधू धोखाधड़ी की शिकार हुई बैंक अकाउंट से निकले ₹2 lakh
एक्ट्रेस अमन संधू धोखाधड़ी की शिकार हुई बैंक अकाउंट से निकले ₹2 lakh सिर्फ एक व्हाट्सएप लिंक पर क्लिक करने से उनके तीन अकाउंट से निकल गए ₹2 lakh
क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे पॉपुलर टीवी सीरीज में अमन संधू काफी पॉपुलर चेहरा है| क्राइम सीरीज करते हुए भी उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं रहा कि उनके साथ भी क्राइम हो जाएगा |अमन संधू के अकाउंट से fraudsters ने तकरीबन 2 lakh Rs. 20 मिनट के अंदर निकाल लिए|
एक्ट्रेस अमन संधू अपनी mother के लिए किसी ऑर्थोपेडिक डॉक्टर की तलाश कर रही थी ऑनलाइन तभी उन्हें उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक लिंक शेयर हुआ जिसमें कहा गया कि इस लिंक को क्लिक करें |अमन संधू को लगा यह लिंक उन्हें डॉक्टर से अपॉइंटमेंट दिलाने में मदद करेगा इसलिए उन्होंने उस लिंक पर क्लिक किया और जिसके बाद fraudsters ने उनके तीन अलग अकाउंट से तकरीबन ₹2 lakh निकाल लिए वह भी 20 मिनट के अंदर जब तक अमन संधू समझ सकती कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है तब तक बहुत देर हो चुकी थी उनके अकाउंट से ₹2 lakh निकल चुके थे|
अमन संधू ने अपने बैंक अकाउंट की डिटेल व्हाट्सएप पेमेंट फीचर से जोड़ रखी थी जिसकी वजह से fraudsters को उनके मोबाइल को हैक करके उनके अकाउंट से पैसा निकालने में बहुत दिक्कत नहीं हुई|
उन्हें अंदाजा नहीं था कि सिर्फ लिंक पर क्लिक करने से उनके अकाउंट से पैसे निकल जाएंगे क्योंकि ना तो उनके पास कोई ओटीपी आया और ना ही कोई मैसेज आया|
गोरेगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है
गोरेगांव पुलिस स्टेशन में अमन संधू ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें दो नंबर से मैसेज आए थे और वह दो नंबर हैं 7866073661 और दूसरा नंबर था 86531 54915 जब इन नंबर्स की छानबीन की गई तो यह नंबर Rediroff.ru के नाम के निकले| अमन संधू क्रिटीकेयर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के अपॉइंटमेंट के लिए नंबर ढूंढ रही थी तभी उन्हें यह दो नंबर मिले और यहीं से उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ| उनका कहना है कि उन्होंने किसी भी तरह की अपनी कोई बैंक डिटेल शेयर नहीं की थी उसके बावजूद उनके अकाउंट से पैसे हैं निकल गए|
वह बताती हैं कि fraudsters की तरफ से उन्हें एश्योर्ड किया जा रहा था कि उनके पैसे उनके अकाउंट में रिफंड हो जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और बाद में उन्हें रिलाइज हुआ कि उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो चुका है