Skip to content

Actress Madhubala Biopic जल्द ही बनेगी

Whatsapp Image 2024 03 18 At 12.32.19 Pm

Actress Madhubala Biopic जल्द ही बनेगी

Actress Madhubala Biopic जल्द ही बनेगी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे खूबसूरत और चर्चित एक्ट्रेस का जिक्र अगर होता है तो सबके दिमाग में मधुबाला का चेहरा आ जाता है /आज की जनरेशन भी मधुबाला की खूबसूरती पर फिदा है/

मधुबाला की जिंदगी बहुत छोटी थी लेकिन इतिहास के पन्नों में उनकी उम्र बहुत लंबी है/

Whatsapp Image 2024 03 18 At 12.32.19 Pm (2)

किसी मिस्टीरियस लाइफ से काम नहीं थी मधुबाला की जिंदगी और उनकी अब वही mystery से भरी जिंदगी बड़े पर्दे पर रिवील होगी/ जल्द ही मधुबाला की जिंदगी पर फिल्म बनेगी/

55 साल हो चुके हैं मधुबाला की डेथ को और जब उनकी डेथ हुई थी उनकी उम्र 36 साल थी/ इतनी कम उम्र में मधुबाला ने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत नाम कमाया /अपने वक्त के बड़े-बड़े एक्टर के साथ काम किया/ दिलीप कुमार के साथ फिल्म मुग़ल-ए-आजम में उनके यादगार किरदार को भला कौन भूल सकता है/

Actress Madhubala Biopic मधुबाला के घर वालों ने हामी भर दी है 

सोचने वाली बात यह है कि अभी तक मधुबाला की बायोपिक पर किसी ने काम नहीं किया उसका असल रीजन यह है कि मधुबाला के घर वाले नहीं चाहते थे कि उनकी जिंदगी पर कोई फिल्म बने/ इसीलिए वह लोग किसी को भी मधुबाला की जिंदगी में झांकने की इजाजत नहीं दे रहे थे /लेकिन अब मधुबाला के घर वाले तैयार हैं /

Whatsapp Image 2024 03 18 At 12.32.19 Pm (3)

मधुबाला की जिंदगी को बड़े पर्दे पर सबके सामने लाने के लिए लेकिन इसके लिए भी उन्होंने एक शर्त रखी है कि मधुबाला की जिंदगी पर सिर्फ एक बार ही film बनेगी/ वह नहीं चाहते कि जिस तरह से हॉलीवुड एक्ट्रेस marilyn monroe की जिंदगी पर 17 से ज्यादा प्रोजेक्ट बन चुके हैं वैसा वह मधुबाला के साथ नहीं होना होने देना चाहते हैं/ खास बात यह है कि marilyn monroe की उम्र भी 36 साल की ही थी जब उन्होंने दुनिया से अलविदा कहा था/

यकीनन मधुबाला की जिंदगी के बारे में जानना सभी के लिए काफी दिलचस्प होगा

क्योंकि मधुबाला जिनकी खूबसूरती पर हर कोई फिदा था और वह खुद फिदा थी दिलीप कुमार पर/ दिलीप कुमार भी उन्हें बेहद चाहते थे लेकिन दोनों की शादी नहीं हो सकी/

दूसरा मधुबाला ने किन हालातो में किशोर कुमार से शादी की थी/ उसके पीछे क्या वजह थी/ यह भी आज तक कोई ठीक से नहीं जान पाया है /कुछ लोग कहते हैं कि मधुबाला ने दिलीप कुमार से रिवेंज लेने के लिए किशोर कुमार से शादी की थी लेकिन किशोर कुमार से शादी करने के बावजूद मधुबाला दिलीप कुमार को प्यार करती रही थी/

Whatsapp Image 2024 03 18 At 12.32.20 Pm

न जाने इस तरह के कितने किससे है जो आम जनता को नहीं पता और यकीनंन उनके घर वाले सब बातें जानते हैं/ देखना यह भी होगा कि मधुबाला के घर वाले किस हद तक इजाजत देते हैं फिल्म मेकर को की वह मधुबाला की जिंदगी के छुपे हुए राज को यू सरेआम कर दें/

बायोपिक में हमेशा अच्छी-अच्छी बातें दिखाई गई हैं फिल्मों में

अभी तक जितनी भी बायोपिक बनी है फिल्मी सितारों पर या दूसरे चर्चित चेहरों पर उनमें से उनकी अच्छी-अच्छी बातें ही दिखाई गई है/ सिर्फ संजय दत्त पर बनी फिल्म संजू ऐसी biopic मानी जाती है जिसमें संजय दत्त के हर पहलू को उजागर किया गया था /

यही वजह थी कि दर्शकों ने संजय दत्त की बायोपिक को काफी पसंद किया क्योंकि उसमें पॉजिटिव और नेगेटिव हर पहलू को दर्शाया गया था /अब अगर उतनी ही शिद्दत के साथ मधुबाला पर film बनी तो यकीनन उनकी फिल्म ब्लॉकबस्टर से कम साबित नहीं होगी/

मधुबाला की जिंदगी पर फिल्म बनाएंगे डायरेक्टर director jasmeet k reen लेकिन अभी यह रिवील नहीं हुआ है कि उनके किरदार को कौन निभाएगा वैसे आपको बता दें कि किशोर कुमार की जिंदगी पर film बन रही है/

NOTE :आप किसको मधुबाला के रूप में देखना चाहेंगे बड़े पर्दे पर/ कमेंट में जरूर लिखिए और सब्सक्राइब जरूर कीजिए bulundawaz को/