आदित्य नारायण का सपना हुआ पूरा जल्द बनेंगे पिता घर में आने वाला है नन्हा मेहमान. पिता बनने का सपना आदित्य नारायण ने 2017 में ही अपनी बर्थडे यानी कि 6 अगस्त को ही देख लिया था.. यह कोई फिल्मी बात नहीं बल्कि आदित्य कहते हैं कि यह हकीकत है कि उन्होंने अपनी बर्थडे पर 2017 में ही सपना देखा था कि उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल जिन से उस वक्त तक सगाई भी नहीं हुई थी वह नर्सिंग होम मैं खड़ी हैं और उनके हाथों में उन दोनों का बच्चा है.. सपना जो सच था अब पूरा होने वाला है जल्दी क्योंकि आदित्य नारायण की पत्नी श्वेता अग्रवाल जल्दी बच्चे को जन्म देने वाली है.
पिता बनने की खुशी तो दूसरी तरफ जिम्मेदारियों का एहसास भी.
आदित्य नारायण को पिता बनने की खुशी तो दूसरी तरफ जिम्मेदारियों का एहसास भी हो रहा है आदित्य नारायण को क्योंकि वह जानते हैं कि पैरंट्स बनने के बाद जिम्मेदारियां बढ़नी शुरू हो जाती हैं लेकिन आदित्य नारायण खुश हैं कि वह उस जिम्मेदारी को निभाने के फेस में आ गए हैं जिसका हर किसी को इंतजार होता है.. श्वेता अग्रवाल और आदित्य नारायण की मुलाकात हुई थी फिल्म ”शापित” के टाइम पर जो कि 2010 में रिलीज हुई थी.. इसमें आदित्य के साथ श्वेता काम कर रही थी और यहीं से इन दोनों का प्यार शुरू हुआ जोकि तकरीबन 10 साल तक चलता रहा उसके बाद फर्स्ट दिसंबर 2020 को दोनों ने शादी कर ली.
आदित्य नारायण पिछले काफी समय से सिंगिंग रियलिटी शो को होस्ट कर रहे हैं.. उसके अलावा भी वह कई और शोज में नजर आते रहते हैं…बचपन से ही आदित्य नारायण ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े रहे, आमिर खान ,शाहरुख खान के साथ बचपन में ही फिल्में की थी.. उसके अलावा अपने पिता उदित नारायण के साथ भी उन्होंने बहुत सारे गाने गाए, जो ज्यादातर पिता-पुत्र के संबंध पर आधारित है. आदित्य नारायण बताते हैं कि अपने पिता के साथ गाए हुए गानों में उनका फेवरेट गाना है फिल्म ”अकेले हम अकेले तुम” का टाइटल सॉन्ग अकेले हम अकेले तुम..