संजय दत्त और सुनील शेट्टी एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे 12 साल के गैप के बाद.
संजय दत्त और सुनील शेट्टी एक बार फिर मचाएंगे धमाल बड़े पर्दे पर. एक साथ करेंगे काम. करीब 12 साल के बाद डायरेक्टर समीर कार्निक, संजय और सुनील शेट्टी की जोड़ी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ में लाएंगे अपने नए प्रोजेक्ट में.. फिल्म का नाम अभी डिसाइड नहीं किया है लेकिन फिल्म की कहानी कॉमेडी से भरी है.. खास बात यह है कि इस फिल्म में सुनील शेट्टी और संजय दत्त अपनी अपनी उम्र के हिसाब से ही नजर आएंगे. किसी मेकओवर की जरूरत नहीं है दोनों कैरेक्टर को..
गहरी दोस्ती है संजय और सुनील में
फिल्म इंडस्ट्री में संजय और सुनील शेट्टी की दोस्ती मशहूर है ..दोनों ने कई फिल्में साथ में की. जिसमें ”कांटे” जो कि 2002 में आई थी ”dus” जो 2005 में आई थी, फिर 2007 में दोनों ने की थी फिल्म ”शूटआउट अट लोखंडवाला”.. यह दोनों साथ में आखिरी बार नजर आए थे 2010 में फिल्म ”नो प्रॉब्लम” में.
2010 के बाद अब जाकर दोनों को समीर कार्निक के जरिए एक बार फिर मौका मिला है बड़े पर्दे पर एक साथ काम करने का.. समीर कार्निक ने फिल्म ”यमला पगला दीवाना” बनाई थी.. वैसे देखा जाए तो संजय दत्त और सुनील शेट्टी दोनों की इमेज एक्शन हीरो की है दोनों ने एक्शन फिल्मों में अपना- अपना नाम कमाया था लेकिन वक्त के साथ दोनों ने कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया और वहां भी अपनी कॉमिक टाइमिंग के जरिए दर्शकों को कायल किया..
सुनील शेट्टी ने तो हाल ही में साउथ की फिल्मों का भी रुख किया है,सुनील शेट्टी और संजय दत्त में एक बात काफी कॉमन रही है कि दोनों ने दोस्ती यारी की खातिर कई ऐसे प्रोजेक्ट किए जो इनके कैलिबर के ना होते हुए भी हामी भर दी ..जिसका काफी खामियाजा भी उठाना पड़ा इनको, अपनी इमेज को मेंटेन करने के लिए.. इस बात का जिक्र सुनील शेट्टी ने कई बार किया की दोस्ती की खातिर कई ऐसी फिल्में के लिए हां कर दी जिसने उनके कैरियर को काफी नुकसान पहुंचाया..