लाल सिंह चड्ढा के बाद आमिर खान लेने वाले थे सन्यास फिल्मों को कहने वाले थे अलविदा.
लाल सिंह चड्ढा के बाद आमिर खान लेने वाले थे सन्यास. फिल्मों को और फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए कहने वाले थे अलविदा. बहुत परेशान हो चुके थे आमिर खान अपने फिल्मी सफर से. पूरा पक्का इरादा कर लिया था कि लाल सिंह चड्ढा के बाद अब कोई फिल्म नहीं करेंगे और फिल्मों से ले लेंगे सन्यास.
आमिर खान ने पब्लिकली अनाउंस नहीं किया था लेकिन अपने घर में उन्होंने सबसे कह दिया था कि अब वह फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ चुके हैं. अब सारा वक्त अपनी फैमिली को देंगे. अब सारा वक्त अपने बच्चों के साथ गुजारेंगे. अपनी मां जो कि 87 साल की हो चुकी है उनकी खिदमत करेंगे.
आमिर खान ने पब्लिकली अनाउंसमेंट इसलिए नहीं किया था कि उनका मानना था, उनकी फिल्में 4 साल में एक बार आती हैं और पब्लिक को और मीडिया को यही लगेगा कि आमिर कोई नई फिल्म कर रहे हैं, ऐसा करते करते वक्त गुजरता रहेगा और फिर 4 साल के बाद लोगों को अपने आप पता चल जाएगा की उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दि है.
57 साल के हो चुके हैं आमिर और फिल्म छोड़ने का उनका फैसला 3 महीने पुराना है, उन्होंने घर में सबको कायल कर लिया था फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के लिए लेकिन आमिर के इस फैसले से ना तो बच्चे खुश थे और ना ही उनकी पत्नी रह चुकी किरण राव खुश थी.
किरण राव को बड़ा सदमा पहुंचा था
किरण राव को बड़ा सदमा पहुंचा था जब उन्होंने सुना कि आमिर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ रहे हैं. अपने और आमिर के तलाक पर किरण नहीं रोई थी लेकिन आमिर के इस फैसले ने किरण को रुला दिया, आमिर बताते हैं कि किरण राव बहुत रोई और उन्होंने कहा की जब आपने मुझे तलाक दी उस वक्त नहीं बल्कि अब ऐसा लग रहा है कि आपने मुझे छोड़ दिया है.
इरा खान जो कि आमिर खान की बेटी है उन्होंने अपने पापा आमिर को समझाने के लिए बकायदा एक चार्ट बनाया, जिसमें उन्होंने आमिर की दिनचर्या लिखी और उसके जरिए उन्होंने आमिर को समझाया कि पूरे वक्त में आप सिर्फ कुछ घंटों के लिए ही अपने को मसरूफ रख पाएंगे. उसके बाद आपका सारा वक्त खाली जाएगा जोकि कतई सही नहीं है.
अपने घर वालों के इसरार के बाद ही आमिर ने अपना फैसला बदला और इस इरादे के साथ कि अब वह अपना बेशकीमती वक्त अपनी फैमिली के साथ भी गुजारेंगे.
शराब पीना भी छोड़ दी है.
शराब पीना भी छोड़ दी है आमिर ने, शराब न पीने का फैसला भी अभी तकरीबन 10 दिन पहले ही लिया है. जहां पहले रोज शराब पीते थे लेकिन अब इस बुरी लत से अपने आप ही दूर होने का फैसला कर लिया और यह सब जानते हैं कि आमिर जो एक बार फैसला कर ले उस पर वह पूरा अमल करते हैं. फिल्म राजा हिंदुस्तानी के एक गाने मैं आमिर ने असलियत में शराब पीकर शूट किया था, जिससे गाने मैं ऑथेंटिसिटी आ सके और उसके बाद से शराब पीने का सिलसिला शुरू हो गया था और वह सिलसिला अब जाकर थम गया है.