Skip to content

Aishwarya Abhishek के अलग होने की खबरें

Aishwarya Abhishek के अलग होने की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है

Aishwarya Abhishek के अलग होने की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है क्या है सच्चाई इनके पीछे हैं चलिए आपको बताते हैं/

सोशल मीडिया पर आज का खबर बहुत तेजी से ट्रेंडड कर रही है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के रिश्तो में बहुत कड़वाहट चल रही है/ दोनों के रिश्ते खराब हो गए हैं/ दोनों में बन नहीं रही है/ दोनों अलग हो रहे हैं इस तरह की खबरें सोशल मीडिया को पर हेड लाइन बनाकर चलाई जा रही हैं/

कई वीडियोस यूट्यूब पर ऐसे पड़े हैं जहां पर एंकर Aishwarya Abhishek और ऐश्वर्या और जया बच्चन के बीच की उन बातों का जिक्र कर रही है जो बातें चारदीवारी के अंदर हुई है /ऐसा लगता है जैसे वह एंकरवन वहां पर मौजूद थी और आंखों देखा हाल आपको सुना रही है/ सिर्फ यही नहीं इतने कॉन्फिडेंटली वह ऐश्वर्या और जया बच्चन के बीच की तकरार को बता रही है यहां तक कि उनके वॉर्डिंग्स भी बता रही है कि किन अल्फाजों का इस्तेमाल हुआ ऐश्वर्या बच्चन जया बच्चन के बीच/

कितनी कहासुनी हुई दोनों के बीच

खूब नमक मिर्च लगाकर एंकर बच्चन परिवार की घर की खबरें दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं और खास बात यह है कि वह खबरें लोग मजे ले ले कर देख भी रहे हैं और सुन भी रहे हैं लेकिन इनमें क्या सच्चाई है चलिए हम आपको बताते हैं/

दरअसल इनमें कोई सच्चाई नहीं है यह सब मनगढ़ंत कहानियां हैं /मनगढ़ंत बातें हैं जैसा बताया जा रहा है ऐसा कुछ भी नहीं है  ना तो ऐश्वर्या की तकरार जय बच्चन से चल रही है ना ही अभिषेक बच्चन से और ना ही श्वेता नंदा के घर में रहने से ऐश्वर्या राय को कोई परेशानी है/

सच्चाई तो यह है कि यह सब अपनी अपनी जिंदगी में इतना बिजी है कि इन्हें वक्त ही नहीं मिलता किसी भी तरह के मनमुटाव करने का और वैसे भी जब एक छत के नीचे कोई रहता है तो कभी ना कभी तकरार की परिस्थितियां पैदा हो जाती है वह कोई नई बात नहीं है/

दिल्ली हाईकोर्ट ने गूगल और यूट्यूब से जवाब तलब किया है

आराध्या बच्चन ने की तरफ से दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी इसमें कहा गया था यूट्यूब पर उनके खिलाफ उनकी सेहत के खिलाफ जमकर मनगढ़ंत कहानियां चल रही है इसको रोकने की मांग की गई थी इसी पर संज्ञान लेते हुए माननीय दिल्लीहाईकोर्ट ने गूगल और यूट्यूब से जवाब तलब किया है/

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की पोती आराध्य बच्चन को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत। दिल्ली हाईकोर्ट ने आराध्या को लेकर विभिन्न यूट्यूब प्लेटफार्म पर चल रही। फर्जी ख़बरों को हटाने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि आगे भी इस तरह की फर्जी खबरों को शेयर न किया जाए। कोर्ट ने याचिका में पक्षकार बनाये गए गूगल और सभी यूट्यूब प्लेटफार्म को समन जारी किया। कोर्ट ने गूगल से पूछा कि IT नियमों में संसोधन के क्या उन्होंने अपनी नीति में बदलाव किया है। कोर्ट ने यूट्यूब वीडियो पर एतराज जाहिर करते हुए कहा कि हर बच्चे को सम्मान का अधिकार है। यूट्यूब की जिम्मेदारी बनती है कि वो इस तरह की फर्जी खबरों पर रोक लगाये।