सलमान अभिषेक साथ ऐश्वर्या ने बनाई दूरी सलमान खान से
सलमान अभिषेक साथ ऐश्वर्या ने बनाई दूरी सलमान खान से, सलमान के रहते ऐश्वर्या ने नहीं की शिरकत आइफा में|
अभिषेक बच्चन और सलमान खान दोनों साथ में नजर आए आइफा अवॉर्ड्स के दौरान, एक दूसरे से बहुत अच्छी तरह मिले, एक दूसरे को इज्जत देते हुए हाथ मिलाया| साथ में बातें की, साथ में बैठे और किसी भी तरह की कोई झिझक नजर नहीं आ रही थी दोनों में|
सलमान खान और अभिषेक बच्चन के साथ यूएई के मिनिस्टर भी मौजूद थे
जो चीफ गेस्ट थे आइफा अवॉर्ड्स के| कहा जाता है कि वह टाइम के बहुत पंक्चुअल है इस बात के लिए वह बहुत मशहूर है और इसी वजह से वह अपने दिए हुए टाइम के मुताबिक आइफाअवॉर्ड फंक्शन में पहुंच गए थे|
जिसकी वजह से बॉलीवुड स्टार्स जो कि हमेशा ही लेट लतीफी के लिए मशहूर है उनको भी टाइम पर पहुंचना पड़ा और शो को शुरू करना पड़ा| शो को होस्ट सलमान खान कर रहे थे इस वजह से सलमान खान ने आइफा के ग्रीन कारपेट पर चलने के बजाय सीधे स्टेज पर पहुंच गए जबकि मीडिया सलमान का इंतजार कर रही थी कि वह ग्रीन कारपेट पर आएंगे और मीडिया से मिलेंगे लेकिन मीडिया को हकीकत बाद में पता चली कि आखिर सलमान ग्रीन कारपेट पर क्यों नहीं आए|
यूएई के मिनिस्टर और चीफ गेस्ट जब अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे तो वह सलमान खान से मिले और तभी अभिषेक बच्चन भी वहां पहुंच गए थे, अभिषेक बच्चन और सलमान खान दोनों ही चीफ गेस्ट के साथ मिले उनके साथ बैठकर बातें की|
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन आइफा अवॉर्ड्स में वीआईपी गेट से पहले ही पहुंच गए थे लेकिन ग्रीन कारपेट पर काफी देर के बाद ही दोनों ने एंट्री ली|
थोड़ी देर के बाद अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय के साथ ग्रीन कारपेट पर आ गए जब तक ऐश्वर्या ,अभिषेक ग्रीन कारपेट पर थे तब तक सलमान अंदर शो को होस्ट कर रहे थे| ग्रीन कारपेट पर मीडिया से मिलने के बाद अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय दोनों वापस ग्रीन रूम में चले गए |ऐश्वर्या राय, सलमान खान के रहते हैं शो मे नहीं जाना चाहती थी इसीलिए वह ग्रीन रूम में ही इंतजार करती रही सलमान के शो से जाने का|
अभिषेक बच्चन के परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत लिया
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने काफी वक्त के बाद आइफा अवार्ड अटेंड किए थे और इस बार अभिषेक ने परफॉर्मेंस भी दी और उनके परफॉर्मेंस पर 20000 पब्लिक झूम रही थी |ऐश्वर्या राय भीअपने को रोक नहीं पाई वह भी अभिषेक के परफॉर्मेंस पर खूब झूमि|
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन जब हॉल में पहुंचे तो उस वक्त सलमान खान शो को छोड़ कर जा चुके थे उन्होंने अभिषेक का परफॉर्मेंस नहीं देखा शायद यह पहले से तय था की सलमान के रहते ऐश्वर्या राय हॉल में प्रवेश नहीं करेंगी| शायद दोनों ही नहीं चाहते होंगे एक दूसरे का सामना करना इसी के चलते दोनों एक दूसरे से नज़रे चुराते रहे एक दूसरे के सामने नहीं पढ़े|
आइफा अवॉर्ड्स को सलमान खान होस्ट कर रहे थे लेकिन उन्होंने सिर्फ आधा शो ही होस्ट किया बाद में मनीष पॉल और रितेश देशमुख ने बागडोर संभाली होस्टिंग की|
सब कुछ इतने smoothly हुआ कि किसी को एहसास ही नहीं हो पाया कि कब ऐश्वर्या और अभिषेक अंदर आए और सलमान खान बाहर चले गए| इसको तो सिर्फ पत्रकार ही check कर पाए जिनकी नजरें सलमान और ऐश्वर्या को एक साथ ढूंढ रही थी|
जबकि पत्रकारों को पता था कि ऐश्वर्या शो में बहुत पहले पहुंच चुकी है लेकिन फिर भी वह हॉल में नहीं पहुंची थी क्योंकि तब तक सलमान स्टेज पर host कर रहे थे और जब ऐश्वर्या हॉल में पहुंची तब तक सलमान निकल चुके थे| पब्लिक तो शो में ही बिजी थी उसको इतना अंदाजा नहीं हो पाया इस चेंज ओवर का लेकिन पत्रकारों की पैनी नजरों से यह सिचुएशन बच के निकल नहीं सकी|