Skip to content

अक्षय कुमार ने कॉपी किया शाहरुख सलमान को फ्लॉप हुए

अक्षय कुमार ने कॉपी किया शाहरुख सलमान को फ्लॉप हुए नहीं आया रास वह रास्ता

अक्षय कुमार ने कॉपी किया शाहरुख सलमान को फ्लॉप हुए नहीं आया रास वह रास्ता जो शाहरुख और सलमान ने अपनाया था अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए/ उसी रास्ते पर अक्षय कुमार भी चले यह सोचते हुए कि शायद वह भी कामयाब हो जाएंगे/

जिस तरह से शाहरुख सलमान कामयाब हुए हैं उस रास्ते को पकड़ के अपने फिल्म को प्रमोट करने के लिए लेकिन अक्षय कुमार के साथ उल्टा हो गया/ पहले भी नहीं चल रही थी अक्षय की फ़िल्में और इस नए रास्ते को पकड़ कर तो बिल्कुल ही जीरो हो गया मामला/

हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की  हाल ही में आई फिल्म मिशन रानीगंज की जिसको क्रिटिक्स ने पसंद तो किया लेकिन दर्शकों ने नकार दिया/ यह यूं भी कह सकते हैं कि दर्शक पिक्चर हॉल तक पहुंचे ही नहीं मिशन रानीगंज को देखने के लिए क्योंकि  पब्लिक को यह पता ही नहीं था की रानीगंज जैसी कोई फिल्म भी रिलीज हो रही है अक्षय कुमार की/

चौ बे जी चले छ ब बे जी बनने दु बे भी ना रहे

यह कहावत आपने सुनी होगी बहुत मशहूर है खासतौर से अपने नॉर्थ में जब लोग अपने सधे हुए काम को छोड़कर अपने कैपेसिटी से ज्यादा बड़ा काम करने की कोशिश करते हैं और उसमें नाकाम हो जाते हैं /तब यह कहावत बहुत कही जाती है/

ऐसे ही कुछ देखने मिला अक्षय कुमार के साथ भी जो की सीधे सलमान और शाहरुख की राह पर चलने की कोशिश करने लगे उनही की तरह अपनी फिल्म के साथ बर्ताव करने लगे जो की उल्टा पड़ गया/

मामला यह है कि सलमान खान और शाहरुख खान दोनों ही अब अपनी फिल्म का प्रमोशन  रिलीज से पहले नहीं करते हैं/ जैसे कि पहले वह  किया करते थे/ रिलीज से पहले कई जगह आना-जाना होता था उनका फिल्म को प्रमोट करने के लिए/

उसके साथ ही मीडिया से इंटरव्यूज करने आते थे लेकिन दोनों ने यह मामला बंद कर दिया है/ फिल्म पठान या जवान दोनों में से किसी भी फिल्म का प्रमोशन शाहरुख खान ने इंडिया में रिलीज से पहले नहीं किया था और ना ही मीडिया को इंटरव्यूज दिए थे /

यही रास्ता सलमान ने भी अपना रखा है उन्होंने भी अपनी फिल्मों के इंटरव्यूज करने बंद कर दिए हैं

और रिलीज से पहले भी मीडिया के सामने नहीं आते/ ठीक वैसे ही शायद अक्षय कुमार ने भी करने की कोशिश की उन्होंने फिल्म मिशन रानीगंज को लेकर वही स्ट्रेटजी अपनाइं जो  शाहरुख और सलमान अपना रहे हैं /

जबकि फिल्म मिशन रानीगंज में काफी दम था /काफी दमदार फिल्म बनाई थी makers ने  ओरिजिनल कहानी पर बेस्ड फिल्म थी और दिल को छूने वाली कहानी थी/ एक्टर्स ने भी बहुत कमाल का काम किया था फिल्म के अंदर /

खासतौर से अक्षय कुमार रवि किशन वरुण बडोला और जमील खान ने लेकिन हर फिल्म पब्लिसिटी मांगती है और बिना पब्लिसिटी के कैसे पता चलेगा पब्लिक को कौन सी फिल्म आ रही है और यह फिल्म पब्लिसिटी के अभाव में डूब गई या यूं भी कह सकते हैं कि अक्षय कुमार शाहरुख सलमान की राह को पकड़ने के चक्कर में धोखा खा गए/