Skip to content

अक्षय कुमार पृथ्वीराज ट्रेलर पर रो पड़े

अक्षय कुमार पृथ्वीराज ट्रेलर पर रो पड़े अपनी मां को याद करके.

अक्षय कुमार पृथ्वीराज ट्रेलर पर रो पड़े अपनी मां को याद कर के, गला रूंध गया, बोलना चाह रहे थे लेकिन आगे बोल नहीं सके अक्षय.

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय कुमार को 30 साल हो गए और यह किसी भी आर्टिस्ट के लिए गौरव की बात है कि उसने 30 साल का लंबा सफर तय किया और कामयाबी के साथ वह सफर आज भी जारी है.. अक्षय कुमार ने अपनी पहली फिल्म की थी .शुरुआती दौर में अक्षय कुमार की इमेज एक्शन हीरो के तौर पर थी और उन्होंने लगातार एक्शन फिल्में कि..

दर्शकों ने उनके एक्शन को खूब सराहा क्योंकि अक्षय नए तरह का एक्शन लेकर आए थे लेकिन बाद में दर्शकों ने अक्षय की फिल्मों को नकारना शुरू किया.. जिसके बाद akshay ने अपनी इमेज बदली और उन्होंने कॉमेडी फिल्में भी की इमोशनल फिल्में भी की जिसमें उनको कामयाबी मिली.. उसके बाद अक्षय ने theme based फिल्में करनी शुरू जिसने उनकी एक नई पहचान बना दि.

ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं

अपने 30 साल के करियर में पहली बार अक्षय कुमार किसी ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं.. किसी ऐतिहासिक किरदार को बड़े पर्दे पर जीने जा रहे हैं.. फिल्म पृथ्वीराज मैं अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभा रहे हैं.. इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय अपनी मां को याद करके रो पड़े.

फिल्म के बारे में बात करते-करते अक्षय का गला रूंध गया ,उन्हें अपनी मां याद आने लगी, जब उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि पृथ्वीराज फिल्म हर बच्चे को देखनी चाहिए एक बड़ा संदेश छुपा है इस फिल्म में.

जब उन्होंने यह बात कही कि अगर उनकी मां जिंदा होती तो उनके ऊपर बहुत फक्र (proud) महसूस करती.. इस वाक्य को कहने के बाद अक्षय कुमार का गला रूंध गया.. वह आगे भी अपनी मां के बारे में कुछ कहना चाह रहे थे लेकिन इमोशंस इतने हावी हो चुके थे कि गले से आवाज नहीं निकल रही थी.. आंखों में आंसू छलक आए थे और ना कुछ बोलते हुए भी बहुत कुछ बोल गए अक्षय अपनी मां के बारे में.

स्कूलों में भी दिखाई जानी चाहिए यह फिल्म

फिल्म पृथ्वीराज चौहान की शुरुआत कैसे हुई अक्षय को बहुत अच्छी तरह याद है.. जब उनकी पहली मुलाकात निर्देशक डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी से हुई थी, उस वक्त डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने अक्षय कुमार को पृथ्वीराज चौहान के ऊपर लिखी एक किताब पृथ्वीराज रासो दी थी और उनसे कहा था कि इस किताब को धीरे-धीरे पढ़ते रहे क्योंकि उसमें शब्द काफी कठिन थे, उनको समझना काफी मुश्किल था इसके लिए खुद चंद्रप्रकाश द्विवेदी अक्षय के साथ बैठा करते थे रीडिंग में.

फिल्म बनकर तैयार है और फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है.. अक्षय कुमार की ख्वाहिश है और उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि जब यह फिल्म रिलीज हो तो उनकी इस फिल्म को स्कूलों में बच्चों को दिखाया जाए क्योंकि यह फिल्म  बच्चों को शिक्षित करेगी कि किस तरह से पृथ्वीराज चौहान ने अपनी जिंदगी एक मिसाल के तौर पर जी.