Skip to content

Akshay kumar sunny deol की टक्कर

Akshay kumar sunny deol की टक्कर दोनों आ गए आमने-सामने

Akshay kumar sunny deol की टक्कर दोनों आ गए आमने-सामने/पहले मैदान अकेले सनी देओल के लिए सजा हुआ था लेकिन बाद में अक्षय कुमार ने भी एंट्री ले ली है उसी मैदान में जिसमें सनी देओल अकेले खेल खेलने जा रहे थे/

गदर 2 और ओ माय गॉड 2 दोनों एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर उतर रही हैं 11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म गदर टू और अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड 2 बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगे/

काफी वक्त पहले से ही सनी देओल ने एलान कर दिया था कि उनकी फिल्म गदर 2/ 11 अगस्त को रिलीज होगी और इसी वजह से कोई दूसरा बड़ा स्टार 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर नहीं उतर रहा था क्योंकि सब इस बात की रिस्पेक्ट कर रहे थे कि सनी देओल 22 साल के बाद अपनी गदर की सीक्वल गदर2 को रिलीज करने जा रहे हैं और उनको खुदा मैदान दे दिया गया था बॉक्स ऑफिस का लेकिन अचानक से अक्षय कुमार ने भी एलान कर दिया 11 अगस्त को ही बॉक्स ऑफिस पर ओ माय गॉड 2 लेकर आ रहे हैं अक्षय कुमार/

दोनों ही फिल्मों के सीक्वल है यह भी इत्तेफाक है

एक बड़ा इत्तेफाक देखने मिल रहा है कि 11 अगस्त को जो दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं वह दोनों ही सीक्वल है और दोनों ही अपने वक्त की सुपरहिट फिल्में रही हैं /ग़दर का सीक्वल गदर2 आ रही है और ओ माय गॉड का सीक्वल ओ माय गॉड 2 आ रही है/

सनी देओल अक्षय कुमार दोनों को ही बड़ी उम्मीदें हैं अपनी फिल्मों से क्योंकि ना सनी देओल ने बहुत वक्त से कोई बड़ी हिट फिल्म दी है और ना ही अक्षय कुमार ने कोई बड़ी हिट फिल्म दी है/

बल्कि अक्षय कुमार का तो कैरियर ही दांव पर लगा हुआ है /अक्षय कुमार ने पिछले कई सालों से लगातार फ्लॉप फिल्में दी हैं और अब बड़ी उम्मीदें लगी हुई हैं अक्षय की ओ माय गॉड टू से क्योंकि ओ माय गॉड अपने वक्तकी सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी /

सख्त जरूरत तो दोनों को ही है एक आदद  हिट की लेकिन दोनों आपस में बॉक्स ऑफिस पर  भीड़ने जा रहे हैं यानी कि जो भी बिजनेस होगा यह दोनों आपस में ही काट लेंगे/