Skip to content

Akshay kumar Tiger shroff पर उछले जूते चप्पल

Whatsapp Image 2024 02 28 At 9.45.20 Pm

Akshay kumar TIGER shroff पर उछले जूते चप्पल लखनऊ में

Akshay kumar TIGER shroff पर उछले जूते चप्पल लखनऊ में /आमतौर पर जूते चप्पल किसी रैली में नेताओं के ऊपर उछते देखे गए हैं लेकिन यह पहला मौका है जब किसी बॉलीवुड सितारों पर पब्लिक ने जूते चप्पल उछाले हो/

बात उस जगह की है जिसे लोग तहजीब के नाम से जानते हैं यानी लखनऊ की/ यह वह सर जमीन है जहां पर आज भी अदब और लिहाज जिंदा है लेकिन इसी शहर में एक ऐसी शर्मनाक हरकत सामने आई है/ इसके बाद लखनऊ की सर जमीन शर्म से पानी पानी हो चुकी है/

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों अपनी फिल्म bade miya chote miya के प्रमोशन के लिए पूरे हिंदुस्तान में अलग-अलग शहरों में जा रहे हैं और ऐसे में वह फिल्म को प्रमोट करने के लिए लखनऊ पहुंचे/

Whatsapp Image 2024 02 28 At 9.47.07 Pm (1)

लखनऊ को लोग पुराने लखनऊ से ज्यादा पहचानते हैं/ जहां पर नवाब आसिफ उद दौला की बनाई हुई तमाम इमारतें हैं और उन् में से इमारत है लखनऊ का घंटाघर/ जो की बहुत मशहूर है वहीं पर बड़े मियां चोटे मियां का प्रमोशन रखा गया था क्योंकि घंटाघर के बाहर बहुत बड़ा सा ग्राउंड है/ तो वहां पर बहुत सारे लोग एक साथ आ सकते हैं/ इस लिहाज से वहां पर स्टेज लगाया गया था जिससे पब्लिक के बीच अक्षय और टाइगर पहुंच सके/ उनसे मिल सके अपनी बात कह सकें/

अचानक से हवा में पंछियों की तरह ही जूते चप्पल उड़ने लगे

न जाने ऐसी कौन सी बात हो गई जिसकी वजह से घंटाघर पर मौजूद जनता जो कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को देखने आई थी अचानक से उखड़ गई और हवा में जिस तरह से पंछी नजर आते हैं ठीक उसी तरह से एक के बाद एक चप्पल जूते हवा में उड़ते नजर आ रहे थे/

कुछ भी समझना मुश्किल हो रहा था कि आखिर यह क्या हो रहा है/ क्यों आखिर पब्लिक जूते चप्पल अक्षय कुमार की तरफ उछाल रही है/ खास बात तो यह है कि लखनऊ में इस वक्त ठंडक भी काफी पड़ रही है उसके बावजूद लोग अपने जूते चप्पल उतार के अक्षय और टाइगर श्रॉफ की तरफ फेक रहे थे/

 

भीड़ की हरकत को देखते हुए अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों ही दंग रह गए क्योंकि उन्होंने यह एक्सपेक्ट नहीं किया था की इस तरह का मामला सामने आएगा जब उन्हें जूते चप्पलों का सामना करना पड़ेगा/

भीड़ को काबू करने के लिए वहां मौजूद पुलिस बल ने हल्का-फुल्का लाठी चार्ज किया और अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अपने इस प्रमोशनल इवेंट को वहीं पर रोक लिया और सिक्योरिटी के साथ वहां से निकल गए/

लखनऊ के रहने वाले इस बात से हैरान है कि आखिर वह कौन लोग थे जिन्होंने इतनी गिरी हुई हरकत की है क्योंकि लखनऊ में तो लोग गाली भी आप और जनाब के साथ देते हैं /फिर यह तो बेहद ना गवार बात थी/ कि उनके घर आए हुए मेहमानों को जूते चप्पलों से मारा गया/ वह बात अलग है कि कोई भी जूते चप्पल स्टेज तक नहीं पहुंचे लेकिन जूते चप्पल हवा में चल जाना ही कम बात नहीं है किसी भी शरीफ इंसान के लिए/