Skip to content

अक्षय कुमार की इंसल्ट हुई सरेआम

अक्षय कुमार की इंसल्ट हुई सरेआम सबके सामने

अक्षय कुमार की इंसल्ट हुई सरेआम सबके सामने akshay kumar को इंसल्ट का सामना करना पड़ा और यह इंसल्ट किसी और ने नहीं बल्कि उनकी अपनी बीवी ट्विंकल खन्ना ने की थी/

ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार की इंसल्ट सबके सामने कर दी यह ऐसी घनघोर इंसल्ट थी जिसका शायद अंदाजा अक्षय कुमार ने भी नहीं लगाया होगा/

अक्षय की इंसल्ट उनके अपने घर के अंदर नहीं बल्कि तमाम लोगों के सामने हुई camera में भी उनके इंसल्ट कैद हुई और यह बहुत ही एंबर्रासिंग मोमेंट था अक्षय कुमार के लिए क्योंकि जिस तरह से ट्विंकल खन्ना ने उनकी सरेआम बेज्जती की इसके बारे में तो शायद अक्षय कुमार ने सोचा भी ना होगा ख्यालों में की ट्विंकल खन्ना उनकी इस तरह से बेज्जती करेंगी/

मामला ट्विंकल खन्ना के बुक लॉन्च का था

ट्विंकल खन्ना जो की इंटीरियर डिजाइनर भी है उनके blogs भी आते हैं न्यूज़पेपर में वह काफी अच्छा लिखती है और उनके विचार बहुत समाज सामाजिक होते हैं लेकिन आब उन्होंने  पुरी एक बुक लिखी है जिसका नाम है Welcome to paradise/

इस बुक की लॉन्च पार्टी मुंबई में रखी गई थी जहां पर बॉलीवुड के तमाम लोगों को बुलाया गया था करण जौहर ने इस मौके पर ट्विंकल खन्ना से कुछ खरे खरे सवाल भी पूछे / बुक लॉन्च के मौके पर शबाना आजमी ने ट्विंकल खन्ना की बुक से कुछ पन्ने पढ़कर वहां मौजूद लोगों को सुनाएं भी/

ट्विंकल खन्ना के बुक लॉन्च के मौके पर दूसरे सेलिब्रिटीज की तरह अक्षय कुमार भी आमंत्रित थे /वह बात अलग है कि अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना के पति हैं लेकिन इस लॉन्च के मौके पर वह एक गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे और उन्होंने भी ट्विंकल खन्ना की लिखी हुई बुक को लिया और जिस तरह से दूसरे लोग ट्विंकल खन्ना से अपनी खरीदी हुई बुक पर साइन ले रहे थे /इस तरह अक्षय कुमार ने भी बुक लेकर ट्विंकल खन्ना की ऑटोग्राफ लेनी चाहिए बुक पर लेकिन अक्षय कुमार जब ट्विंकल खन्ना के पास पहुंचे बुक पर ऑटोग्राफ लेने के लिए तो ट्विंकल खन्ना ने उनको उनकी बुक पर ऑटोग्राफ देने से मना कर दिया/

सबके सामने ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार को और ऑटोग्राफ देने से मना कर दिया /ऐसे में अक्षय कुमार के पास कोई चारा नहीं था कि वह अपने चेहरे पर हंसी मुस्कुराहट को सजाकर वापस मुड़ जाए और ऐसा ही उन्होंने किया भी लेकिन यह सब मामला camere में कैद हो चुका था की किस तरह से सरेआम ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार की सबके सामने बेज्जती कर दी/