आलिया भट्ट की जिंदगी में कई बॉयफ्रेंड रहे रणबीर से पहले जिनके साथ उनके रिश्ते रहे कई साल तक
आलिया भट्ट की जिंदगी में कई बॉयफ्रेंड रहे रणबीर से पहले जिनके साथ उनके रिश्ते रहे कई साल तक |सबसे पहला बॉयफ्रेंड क्लास सिक्स में बना था आलिया का
अपनी एक्टिंग से बहुत ही कम समय में alia bhatt ने फिल्म इंडस्ट्री में वह मुकाम बनाया जिसको बनाने में एक्ट्रेसेस को बहुत वक्त लगता है लेकिन आलिया भट्ट ने अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर जो कि 2012 में रिलीज हुई थी तभी से जता दिया था कि उनके अंदर टैलेंट कूट कूट कर भरा है और यही वजह है कि आलिया भट्ट ने अपनी हर फिल्म के साथ नई ऊंचाइयां छुई|
alia bhatt का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड का जिक्र कर रही हैं जिसको सुनने के बाद रणबीर कपूर को अच्छा नहीं लग रहा होगा |उस वीडियो में फक्र के साथ आलिया बता रही हैं कि उनका पहला अफेयर क्लास सिक्स में शुरू हुआ था जो कि बस आंखों आंखों में रहा |10th क्लास में उनका सीरियस अफेयर शुरू हुआ जो 2 साल तक चला |
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी alia bhatt के अफेयर के चर्चे बहुत आम हुए थे और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी काफी सीरियस नजर आते थे आलिया भट्ट को लेकर लेकिन बाद में खबर आई कि दोनों एक दूसरे से अलग हो गए|
उस वीडियो में आलिया ने अपने कोई शारीरिक संबंध बनाने की बात नहीं कही लेकिन कुछ साल पहले ही आलिया का एक वीडियो लिक हुआ था जो इस बात के लिए फेमस हुआ था कि उस वीडियो में जो शारीरिक संबंध लड़की बना रही है वह आलिया है लेकिन उस वीडियो की सच्चाई को दावे के साथ कोई नहीं कह सका की आलिया का ही वीडियो है लेकिन आलिया के नाम के साथ वह वीडियो काफी वायरल हुआ था|
रणबीर कपूर भी कम नहीं है आलिया से
अफेयर के मामले में रणबीर कपूर भी कहीं से कम नहीं है alia bhatt से| रणबीर के भी affair की लंबी चौड़ी लिस्ट सबके सामने हैं जोकि ऑफिशियल कही जा सकती है छुपे हुए नाम तो बहुत होंगे लेकिन खुले हुए नामों में सबसे पहले रणबीर का अफेयर सोनम कपूर के साथ परवान चढ़ा |
खासतौर से सांवरिया के टाइम पर बाद में रणबीर कपूर ने सोनम को छोड़कर दीपिका के साथ अपना रिश्ता बनाया और दोनों के रिश्ते काफी चर्चाओं में रहे| जब लगा कि रणबीर और दीपिका शादी करने वाले हैं तभी रणबीर ने अपने फैंस को एक और सरप्राइस दिया जब उन्होंने दीपिका को छोड़कर कैटरीना का हाथ थाम लिया |कैटरीना के साथ रिश्ता जोड़ने पर दीपिका पादुकोण काफी मायूस हो गई थी और उन्हें काफी ज्यादा अफसोस इस बात का था की सबको पता है उनके अफेयर के बारे में |
कैटरीना कैप के साथ रणबीर का रिश्ता किसी से छुपा नहीं था दोनों ही एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल थे |छुट्टियां बिताने बाहर जाते थे और खबर यहां तक आई थी कि रणबीर और कैटरीना बांद्रा इलाके में नया घर ढूंढ रहे हैं जिसमें वह शादी के बाद शिफ्ट होंगे लेकिन कैटरीना के साथ भी रणबीर कपूर का रिश्ता खत्म हो गया जब आलिया भट्ट ने रणबीर की जिंदगी में प्रवेश किया|
ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान ही रणबीर आलिया एक दूसरे के करीब आए थे| ब्रह्मास्त्र की शूटिंग तकरीबन 7 साल पहले शुरू हुई थी और उसी की शूटिंग के दौरान ही दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे लेकिन इस बार रणबीर ने आगे कोई नया अफेयर नहीं किया बल्कि आलिया से शादी रचा ली और अब दोनों ही पैरंट्स बनने वाले हैं जिसके लिए हर कोई उन्हें गुड विशेस भेज रहा है|