Skip to content

Alia bhatt poacher trailer लॉन्च पर रह गई दंग

Whatsapp Image 2024 02 17 At 12.40.59 Pm

Alia bhatt poacher trailer लॉन्च पर रह गई दंग

Alia bhatt poacher trailer लॉन्च पर रह गई दंग OTT पर जल्द ही आलिया भट्ट की वेब सीरीज पोचर रिलीज होने वाली है और इस वेब सीरीज का फर्स्ट लुक मुंबई में जब लॉन्च किया गया तो आलिया भट्ट दंग रह गई ट्रेलर को देखकर/ काफी शॉकिंग था आलिया भट्ट के लिए अपनी ही वेब सीरीज का ट्रेलर देख कर/

वेब सीरीज पोचर के ट्रेलर लॉन्च पर आलिया भट्ट के साथ खेल हो गया /वह चीज हुई आलिया भट्ट के साथ जो कभी किसी ने सोची नहीं थी और ना ही आलिया भट्ट ने सोचा होगा कभी कि उनके साथ इतना बड़ा खेल हो जाएगा /

Whatsapp Image 2024 02 17 At 12.40.59 Pm (1)

बहुत शॉकिंग था आलिया भट्ट के लिए या यूं भी कह सकते हैं काफी एंबर्रासिंग था आलिया भट्ट के लिए जब वह वेब सीरीज पोचर के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची थी और ट्रेलर देखने के बाद तो उनको समझ नहीं आ रहा था कि यह क्या हो गया उनके साथ/ ऐसा कैसे हो सकता है उनके साथ /इतना बड़ा मजाक कैसे उनके साथ हो गया/

वेब सीरीज पोचर के ट्रेलर में alia bhatt नजर ही नहीं आई

ऐसा भला कभी किसी के साथ कहां हुआ है कि कोई एक्टर जो main लीड कर रहा हो फिल्म में या वेब सीरीज में और जब उसका ट्रेलर लॉन्च किया जाए तो उस ट्रेलर में main लीड करने वाला एक्टर ही गायब हो जाए/

यह हिस्ट्री में शायद पहली बार ऐसा हुआ होगा जब किसी फिल्म या वेब सीरीज में उसके main किरदार को ही ना दिखाया जाए/

आलिया भट्ट के साथ ऐसा ही कुछ हुआ जब पोचर का ट्रेलर लॉन्च हुआ तो आलिया भट्ट काफी एक्साइटेड थीं ट्रेलर को देखने के लिए क्योंकि वह देखना चाह रही थी कि ट्रेलर किस तरह से एडिट हुआ है और उनको किस तरह से पेश किया गया है और यही सोच कर वह ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची भी थी /

जब ट्रेलर लॉन्च हुआ तो पूरा ट्रेलर शुरू से लेकर आखिरी तक खत्म हो गया लेकिन आलिया भट्ट का A भी कहीं नजर नहीं आया

बेहद शॉकिंग और एंबर्रासिंग था आलिया भट्ट के लिए की main लीड करने के बावजूद उनको ट्रेलर में कहीं जगह नहीं मिली/ उनको समझ नहीं आ रहा था किस तरह वह रिएक्ट करें क्या बोलें क्योंकि यह तो एक बड़ी इंसल्ट थी की ट्रेलर लॉन्च पर बुलाया गया लेकिन ट्रेलर में ही आलिया भट्ट को नहीं दिखाया गया/

Whatsapp Image 2024 02 17 At 12.41.00 Pm

बात को बनाते हुए आलिया भट्ट ने इसे एक फिल्म की प्रमोशन स्ट्रेटजी का हिस्सा बता दिया लेकिन अगर उनके दिल से पूछा जाए तो यकीनन उनको काफी ठेस पहुंची होगी क्योंकि आलिया भट्ट जैसी अदाकारा को अगर ट्रेलर में जगह न दी जाए तो बहुत बड़ी बात होती है बल्कि होना तो यूं था कि ट्रेलर ही आलिया भट्ट के ऊपर एडिट होना चाहिए था लेकिन हुआ सब कुछ उल्टा /एक झलक भी नजर नहीं आई आलिया भट्ट की पूरे ट्रेलर में/

वेब सीरीज पोचर जंगल की जिंदगी पर आधारित है और माना जा रहा है कि इस वेब सीरीज को देखने के बाद जंगल की बहुत सारी मिस्ट्रीज के ऊपर से पर्दा उठेगा/