Skip to content

Ameen Sayani heart attack के चलते दुनिया को अलविदा कह गए

Whatsapp Image 2024 02 21 At 11.17.50 Am

Ameen Sayani heart attack के चलते दुनिया को अलविदा कह गए

Ameen Sayani heart attack के चलते दुनिया को अलविदा कह गए /मखमली आवाज के जादूगर जिनकी आवाज जब कानों में पढ़ती थी तो ऐसा लगता था हजारों मधुर तरंगे कानों में घुल गई हो लेकिन अब वह दौर वापस नहीं लौटेगा क्योंकि अमीन सयानी 91 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए/ उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है इस बात की पुष्टि उनके बेटे ने की/

Whatsapp Image 2024 02 21 At 11.17.50 Am (2)

अमीन सयानी के बेटे rajil ने बताया की उन्हें तकरीबन 6:00 बजे शाम के हार्ट अटैक आया था इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनका इलाज शुरू हुआ लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई/काफी समय से अमीन सयानी की तबीयत खराब चल रही थी उन्हें उम्र के साथ जो बीमारियां आती है उन्होंने घेर रखा था और वह काफी समय से खराब हेल्थ से जूझ रहे थे/

गीतमाला प्रोग्राम अमीन सयानी के नाम से जाना जाता था

कुछ प्रोग्राम ऐसे होते हैं जो RJ को बनाते हैं यानी कि रेडियो जॉकी को बनाते हैं लेकिन कुछ रेडियो जॉकी ऐसे होते हैं जो प्रोग्राम को हिट करते हैं और ameen sayani एक ऐसा नाम था एक ऐसी शख्सियत थी जिसने अपनी आवाज के दम पर गीतमाला प्रोग्राम को बुलंदियों पर लाकर खड़ा कर दिया था/

Whatsapp Image 2024 02 21 At 11.17.50 Am (3)

रेडियो की हिस्ट्री में सबसे लंबा चलने वाला प्रोग्राम गीतमाला था जिसे अमीन सयानी होस्ट करते थे और लोग प्रोग्राम से कम और अमीन सयानी की आवाज को सुनने के लिए ज्यादा बेताब रहते थे/

geetmala की शुरुआत में ही ameen sayani की जब आवाज गूंजती थी भाइयों और बहनों इस आवाज पर हर कोई फिदा था /1952 में गीत माला शुरू हुआ और लगातार यह अपना सफर तय करता रहा 1994 तक /

साउथ एशिया का यह सबसे हिट प्रोग्राम हुआ करता था/ चार्ट बस्टर में टॉप रैंक करता था/ बाद में जब हालात बदले तो यह प्रोग्राम बंद कर दिया गया लेकिन एक बार फिर इस प्रोग्राम को शुरू किया गया 2000-2001 में और यह 2001 से 2003 तक चलता रहा जिसमें थोड़ी बहुत तब्दीलियां की गई थी/

अमीन सयानी का ऑफिस mumbai के कोलाबा में है और वह अपने आखिरी वक्त तक अपने ऑफिस जाया करते थे/ जहां पर उनकी धरोहर यानी की उनके करियर की शुरुआती दौर की बहुत सारी यादें वहां अभी भी मौजूद हैं/