Skip to content

अमिताभ बच्चन फिल्म इवेंट अटेंड नहीं कर रहे

अमिताभ बच्चन फिल्म इवेंट अटेंड नहीं कर रहे आखिर क्या है वजह

अमिताभ बच्चन फिल्म इवेंट अटेंड नहीं कर रहे  आखिर क्या है वजह इसके पीछे? आखिर क्यों अवॉइड कर रहे हैं फिल्मों के इवेंट में पहुंचने से|

फिल्मों का प्रमोशन एक अहम कड़ी होता है फिल्मों के रिलीज होने से पहले और अक्सर बाद में भी| जिसके लिए प्रड्यूसर एक्टर से पहले ही एग्रीमेंट साइन करा लेते हैं उसमें उन्हें टाइम देना होता है फिल्मों के प्रमोशन के लिए |इवेंट्स पर पहुंचने के लिए |सिटी टूर्स के लिए और एक्टर्स भी जानते हैं कि बिना प्रमोशन के उनकी फिल्में नहीं चलेंगी इसलिए वह भी टाइम निकालते हैं अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए|

फिल्मों के प्रमोशन में जो एक्टर सबसे ज्यादा इंटरेस्ट लेते  हुए  देखें गए है उनमें शाहरुख खान, आमिर खान और अमिताभ बच्चन का नाम सबसे ऊपर आता है| जब भी इनकी फिल्म रिलीज होने वाली होती है यह लोग सारी ताकत लगा देते हैं फिल्मको प्रमोट करने में|

पिछले कई  वक्त से अमिताभ बच्चन प्रमोशन से दूर है |अमिताभ बच्चन को लगातार देखा गया है कि वह अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए पब्लिक के बीच नहीं आ रहे| वह सब से दूरियां बनाए हुए हैं इसके पीछे वजह क्या है चलिए आपको बताते हैं|

पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि अमिताभ बच्चन की फिल्म आने वाली हो और वह फिल्म के प्रमोशन के लिए दूर से ही हाथ जोड़ ले लेकिन पिछले कई वक्त से ऐसा ही हो रहा है|ट्यूसडे को अमिताभ बच्चन की  फिल्म GOOD BYE का ट्रेलर लॉन्च हुआ जहां पर रश्मिका मंदाना ,एकता कपूर, नीना गुप्ता और भी फिल्म से जुड़े लोग मौजूद थे बस नहीं थे तो अमिताभ बच्चन नहीं थे| यहां भी उन्होंने zoom लिंक के जरिए अपनी presence दी यानी कि एक बार फिर उन्होंने पब्लिक प्लेस पर आने से इंकार कर दिया|

फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज के लिए तैयार है लेकिन amitabh bachchan इसके प्रमोशन पर कहीं नहीं पहुंचे

बल्कि उन्होंने प्रमोशन के दौरान अपना मैसेज रिकॉर्ड करके भिजवा दिया था|

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ जब उनकी फिल्म RUNWAY 34 आई थी उस वक्त भी अमिताभ बच्चन उसके ट्रेलर लॉन्च पर नहीं पहुंचे थे बल्कि तब भी उन्होंने एक मैसेज रिकॉर्ड करके भिजवा दिया था|

कभी भी अमिताभ बच्चन events को अवॉइड नहीं करते थे और ना ही कभी अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए इनकार करते थे पब्लिक के बीच में जाने से लेकिन अब अमिताभ बच्चन काफी ज्यादाalert  हो गए हैं खासतौर से covid के बाद से क्योंकि उन्हें दो बार covid हो चुका है और ऐसे में उनकी बॉडी काफी ज्यादा सेंसिटिव हो चुकी है |

सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर्स ने उन्हें पब्लिक प्लेस पर या पब्लिक इंटरेक्शन से दूर ही रहने के लिए सलाह दी है क्योंकि age के साथ उनके इम्यूनिटी सिस्टम पर भी असर पड़ा है जिसकी वजह से उन्हें इंफेक्शन जल्दी कैच कर लेता है| यही एक खास वजह है जिसके वजह से अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए पब्लिक के बीच में आने से अवॉइड कर रहे हैं|

देखा जाए तो काफी हद तक सही भी है क्योंकि प्रिकॉशन इस बेटर देन cure|