अमिताभ बच्चन के सह कलाकार चोरी में गिरफ्तार यह कोई फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं बल्कि सच्चा इंसिडेंट है
अमिताभ बच्चन के सह कलाकार चोरी में गिरफ्तार यह कोई फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं बल्कि सच्चा इंसिडेंट है कि amitabh bachchan के साथ हाल ही में एक फिल्म में काम करने वाले सह कलाकार को चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया|
आमतौर पर देखा गया है की फिल्मों में आने के बाद अगर फिल्म ठीक-ठाक चल जाए तो उसके कलाकार कहीं ना कहीं काम पाना शुरू कर देते हैं जिससे उनकी रोजी-रोटी इज्जत के साथ चल सके और आज के वक्त में बहुत सारे प्लेटफार्म आ गए हैं जहां पर कलाकारों को काम करने की कोई किल्लत नहीं है लेकिन ऐसे में भी amitabh bachchan के साथ काम कर चुके एक कलाकार ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म करने के बाद भी सही रास्ता ना अपनाकर चोरी का रास्ता अपनाया और चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया उसे|
कुछ महीने पहले अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड रिलीज हुई थी जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ झोपड़पट्टी के बच्चों को दिखाए गया था की कैसे अमिताभ बच्चन ने उन बच्चों में टैलेंट ढूंढ कर उन्हें चैंपियन बनाया लेकिन असल जिंदगी में उनमें से एक लड़का चोरी करते पकड़ा गया|
झुंड में बाबू छेत्री नाम के कलाकार ने काम किया था
झुंड में बाबू छेत्री नाम के कलाकार ने काम किया था अमिताभ बच्चन के साथ और उसका रोल भी काफी दमदार था फिल्म के अंदर अमिताभ बच्चन के साथ भी बहुत सारे सीन थे उसके लेकिन बाबू छेत्री चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया |उसके पास से सोने के आभूषण और महंगी घड़ियां जप्त हुई है| पुलिस को सूचना मिली थी एक ऐसे गैंग की ए चोरी करने में सक्रिय था और पुलिस ने जब धरपकड़ की तो उसमें बाबू छेत्री नाम का एक शख्स पकड़ा गया पूछताछ के बाद पता चला कि बाबू छेत्री ने फिर jhund में काम किया है|
दो बड़ी खबरें अमिताभ बच्चन से जुड़ी हुई सामने आई 25 नवंबर को
पहली खबर हम आपको बता चुके हैं कि अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके कलाकार को चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया वहीं दूसरी बड़ी खबर अमिताभ बच्चन से जुड़ी है अमिताभ बच्चन ने अपने नाम आवाज चेहरे से जुड़ी किसी भी चीज पर रोक लगाने की मांग की थी यानी कि इसे इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (IP) कहा जाता है उसके तहत अमिताभ बच्चन ने दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी लगाई थी कि अपने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी को संरक्षित रखने के तहत उन्होंने हाईकोर्ट में कहा था कि उनकी आवाज नाम और चेहरे से जुड़ी किसी भी चीज के इस्तेमाल पर रोक लगे|
अमिताभ बच्चन की मांग जस्टिस नवीन चावला की बेंच के सामने रखी गई थी|उनकी मांग में कहा गया था कि बिग बी के नाम का दुरुपयोग बढ़ गया है उनके नाम और केबीसी के लोगों के साथ धोखाधड़ी हो रही है इसी वजह से अमिताभ बच्चन ने याचिका दायर की है |अमिताभ बच्चन की तरफ से दिल्ली हाई कोर्ट में वकील हरीश साल्वे पेश हुए|अमिताभ बच्चन की मांग को सुनने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट में उनकी आवाज नाम फर्जी वीडियो लॉटरी पोस्टर और चेहरे से जुड़े चीजों के इस्तेमाल में फिलहाल के लिए रोक लगा दी है|
दिल्ली हाई कोर्ट का अंतरिम आदेश अमिताभ बच्चन की आवाज, नाम और चेहरे से जुड़े किसी भी चीज (IP)इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के इस्तेमाल पर उनकी अनुमति के बिना उपयोग नही किया जाए। दिल्ली हाई कोर्ट ने टेलीकॉम मिनिस्ट्री समेत सम्बधित विभाग को अमिताभ बच्चन से सम्बंधित चीजो को हटाने के लिए कहा जो बिना उनकी अनुमति के इस्तेमाल किया जा रहा है।