Anand Remake: बाबूमोशाय- आई हेट टीयर्स फिल्म आनंद का रीमेक बनेगा
Anand Remake: बाबूमोशाय- आई हेट टीयर्स |फिल्म आनंद का रीमेक बनेगा, लोग एक बार फिर बोलेंगे बाबूमोशाय आई हेट टीयर्स|
फिल्म आनंद का रीमेक बनेगा जब लोग एक बार फिर बोलेंगे बाबूमोशाय आई हेट टीयर्स| नए अंदाज में नजर आएगी आनंद|
राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की यादगार फिल्मों में से एक फिल्म आनंद को नए अंदाज में बनाया जाएगा और इसको प्रोड्यूस करेंगे N C Sippy के grandson sameer raj sippy, vikram khakhar के साथ मिलकर| प्रड्यूसर N C Sippy ने आनंद को प्रोड्यूस किया था|
फिल्म आनंद के रीमेक को कौन डायरेक्टर डायरेक्ट करेगा इसका भी फैसला नहीं हुआ है फिलहाल अभी इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है|
producer vikram khakhar ने बताया कि आखिर वह आनंद का remake क्यों बनाना चाहते हैं, उनके मुताबिक पुरानी यादगार फिल्मों की कहानी किसी खजाने से कम नहीं है और अगरआज की डेट में थोड़ा सा तब्दील करके लिखा जाए तो वह इंटरनेशनली आकर्षित करेंगी दर्शकों को| आनंद की कहानी जो लिखी जा रही है उसको पोस्ट covid era को ध्यान में रखकर लिखा जा रहा है जिसमें जिंदगी की कीमत पर जोर दिया जाएगा|
प्रोड्यूसर sameer raj sippy के मुताबिक इस वक्त आज की जनरेशन को जरूरत है आनंद जैसी फिल्म की कहानी को नए अंदाज में बताने और दिखाने की| सिर्फ आनंद ही नहीं बल्कि और भी बहुत सारी ऐसी स्टोरी है जिसे आज की जनरेशन को बताना जरूरी है खासतौर से जब अच्छे कंटेंट को लोग एक्सेप्ट कर रहे हैं|
फिल्म आनंद के रीमेक के बारे में बहुत ज्यादा रिवील नहीं किया गया है, उसकी स्टारकास्ट क्या होगी, इसको डायरेक्ट कौन करेगा, कहां शूट होगी इन सब बातों पर अभी पर्दा है|
1971 में रिलीज हुई थी आनंद
12 मार्च 1971 में रिलीज हुई थी फिल्म आनंद इस फिल्म में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन ने यादगार भूमिका निभाई थी इसके बाद दोनों ने एक और फिल्म साथ में की थी नमक हराम
इस फिल्म में राजेश खन्ना का यादगार डायलॉग बाबूमोशाय आई हेट टीयर्स कल्ट डायलॉग्स में शामिल हो गया| आज भी इस डायलॉग को याद किया जाता है, बोला जाता है|
इस फिल्म ने 1972 में फिल्मफेयर अवार्ड में बेस्ट फिल्म का अवार्ड जीता था और इस फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था|