Skip to content

Ananya pandey ने घर खरीदा दिवाली के मौके पर

Ananya pandey ने घर खरीदा दिवाली के मौके पर अपने नए घर में शिफ्ट हुई

Ananya pandey ने घर खरीदा दिवाली के मौके पर अपने नए घर में शिफ्ट हुई अनन्य पांडे घर पर रखी पूजा नारियल तोड़कर किया शुभारंभ/

नई जनरेशन में जिसमें सारा अली खान जहान्वी कपूर ने अपनी जगह बनाई है वहीं पर Ananya pandey ने भी अपनी एक अलग जगह बना दी है फिल्म इंडस्ट्री में/ उनका अपना ही एक मुकाम बन गया है /सफल एक्ट्रेस की श्रेणी में गिनी जाने लगी है अनन्य पांडे/

दिवाली के शुभ अवसर पर जहां पर लोग नई गाड़ियां खरीदते हैं वहीं पर अनन्य पांडे ने नया फ्लैट खरीदा है और यह फ्लैट उन्होंने अपनी कमाई से लिया है  और दिवाली के मौके पर वह अपने नए फ्लैट में पूजा अर्चना करके /शुभ आरंभ का प्रतीक नारियल तोड़कर उन्होंने घर में प्रवेश किया /

ananya pandey बेहद खुश नजर आ रही थी नया फ्लैट खरीद कर /जाहिर है यह बड़ी उपलब्धि है उनके लिए की मुंबई जैसे शहर में उन्होंने अपने दम पर नया फ्लैट खरीदा है/

फ्लैट की कीमत कई करोड़ की बताई जा रही है और यह फ्लैट जुहू और बांद्रा के बीच में खरीदा है अनन्य पांडे ने/ वैसे वह अभी तक अपने पिता चंकी पांडे के साथ रह रही थी बांद्रा में लेकिन अब वह अपने नए फ्लैट में शिफ्ट हो रही है/

आदित्य रॉय कपूर और अनन्य पांडे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं

अनन्य पांडे और आदित्य राय कपूर का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है दोनों ही एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और देखा जाए तो इन दोनों ने अपना रिश्ता किसी से छुपाने की कोशिश भी नहीं की बल्कि खुल्लम-खुल्ला दोनों एक साथ बहुत सारी पार्टी में नजर आ चुके हैं इन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को deny नहीं किया/

आर्यन खान के साथ पहले नाम  जुड़ा था अनन्य पांडे का/ पहले यही खबरें चला करती थी कि अनन्य पांडे और आर्यन खान के बीच अफेयर चल रहा है लेकिन बाद में खबरें यह भी आई कि आर्यन खान ने अनन्य पांडे को इग्नोर करना शुरू कर दिया है/ उन बातों में कितनी सच्चाई है इसका कहना मुश्किल है क्योंकि कभी भी दोनों ने अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया जिस तरह से अब अनन्य पांडे ने अपने रिश्ते को आदित्य राय कपूर के साथ कबूल किया है/