Skip to content

Ananya pandey nepotism की जीती जागती मिसाल

Ananya pandey nepotism की जीती जागती मिसाल| लगातार फ्लॉप films देती आ रही हैं अनन्य पांडे लेकिन काम की कोई कमी नहीं है उनके पास| जितना चांस अनन्य पांडे को मिल रहा है उतना चांस तो किसी भी outsider को नहीं मिलता|

नेपोटिज्म की जीती जागती मिसाल इसलिए भी कहा जा सकता है अनन्या पांडे को क्योंकि अनन्य पांडे ,चंकी पांडे की बेटी हैं और इसी वजह से उन्हें बड़ी आसानी के साथ dharma प्रोडक्शन ने लांच कर दिया था स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के साथ|

Ananya pandey ने अपना करियर ही फ्लॉप फिल्म से किया था और आज भी वह सिलसिला जारी है| आज भी उनकी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर या OTT पर हिट नहीं हुई है लेकिन बावजूद इसके उनके पास काम बहुत है| खासतौर से dharma प्रोडक्शन की तरफ से उनके पास लगातार काम बना ही रहता है|

हाल ही में अनन्य पांडे की फिल्म call me bae ott पर रिलीज हुई है जिसे धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है और यह फिल्म भी कोई पसंद नहीं कर रहा| आमतौर पर देखा जाता है की ott पर ऑडियंस मिल जाती है लेकिन call me bae को ऑडियंस ना के बराबर मिल रही है|

मामला साफ है कि ऑडियंस ने अब एक सिरे से अनन्य पांडे को रिजेक्ट कर दिया है| ना तो ऑडियंस उन्हें पिक्चर हॉल में देखना पसंद कर रही है और ना ही ott पर लेकिन धर्मा प्रोडक्शन की मेहरबानी अभी भी अनन्य पांडे के साथ जारी है|

आने वाले वक्त में धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म शंकर जिसमें अक्षय कुमार है उसमें भी अनन्य पांडे नजर आएंगे| इसके अलावा भी उनके पास ott पर रिलीज होने वाली एक और साइबर थ्रिलर मौजूद है जिसका नाम है CTRL  इसको विक्रमादित्य मोटवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं|

अनन्य पांडे की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला थमा नहीं है

Ananya pandey nepotism की जीती जागती मिसाल |बॉलीवुड की हिस्ट्री में अनन्य पांडे एसा नाम बन चुका है जिसने अभी तक कोई भी हिट फिल्म नहीं दी है, बावजूद इसके उनको कई अवार्ड मिल चुके हैं और काम की कोई कमी नहीं है उनके पास| फिल्में लगातार उनका ऑफर होती आ रही है, आखिर इसके पीछे वजह क्या है ? क्या यहां पर नेपोटिज्म एक एग्जांपल नहीं है|

नेपोटिज्म इसी को कहते हैं जहां पर जबरदस्ती favour किया जाता हो स्टार किड का और अनन्य पांडे उसकी एक मिसाल है|अगर अनन्य पांडे की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने डेब्यू किया था स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ इसको धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया था|

उसके बाद उनकी फिल्म आई पति-पत्नी और वह यह film बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फ्लॉप हुई| इसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडणेकर थे लेकिन फ्लॉप फिल्मों के बावजूद उन्हें filmfare बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवार्ड मिल गया|

फ्लॉप का सिलसिला लेकिन अभी थमा नहीं था| 2020 में अनन्य पांडे की फिल्म आई ”खाली पीली” उनके साथ ishan khattar यह film भी फ्लॉप साबित हुई|

2022 में दीपिका पादुकोण सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ अनन्य पांडे की फिल्म आई गहराइयां जिसमें खुलकर बोल्डनेस दिखाई गई थी और यह एक ऐसी फिल्म थी जिसको परिवार के साथ बैठकर कतई नहीं देखा जा सकता था क्योंकि इसमें जमकर हॉट सिनेस डाले गए थे|

”Ananya pandey nepotism की जीती जागती मिसाल”बाद में अनन्य पांडे की film ”liger” रिलीज हुई

जिसमें साउथ एक्टर विजय देवराकोंडा मैं लीड में थे और इस फिल्म में देखा जाए तो अनन्य पांडे के लिए कुछ भी करने को नहीं था और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ओंधे मुंह गिरी थी|

फिर भी अनन्य पांडे के पास काम आता रहा| इस बीच उन्हें एक छोटा सा रोल करने को मिला ड्रीम गर्ल में जिसमें आयुष्मान खुराना है| यह पूरी फिल्म आयुष्मान खुराना के ऊपर थी और इसने अच्छा कलेक्शन किया बॉक्स ऑफिस पर लेकिन उसको अनन्य पांडे की फिल्म नहीं कहा जा सकता|

फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में एक और फिल्म जुड़ी जिसका नाम था ”खो गए हम कहां” जो की 2023 में आई थी| यह फिल्म कहां खो गई आज तक किसी को पता नहीं|

और अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म call me bae इसके बारे में बहुत से लोगों को पता ही नहीं है| या यह भी कह सकते हैं कि लोगों ने बहुत ज्यादा जानने की कोशिश भी नहीं की, की अन्य पांडे की कोई फिल्म आ भी रही है कि नहीं और इसका बुरा हाल चल रहा है ott पर|

अब ऐसे में यही कहा जाएगा की क्या फिल्म इंडस्ट्री को नए टैलेंट नजर नहीं आ रहा जो ऑफिसों के धक्के खाया करता है| या फिर जो नेपोटिज्म की छाप लगी हुई है खासतौर से dharma प्रोडक्शन पर क्या वह सही है ?