Skip to content

अनुपम खेर कश्मीरी पंडित की बात पर रो पड़े

अनुपम खेर कश्मीरी पंडित की बात पर रो पड़े जब उन्हें अपने मामा के कश्मीर छोड़ने का किस्सा याद आया.

अनुपम खेर कश्मीरी पंडित की बात पर उस वक्त रो पड़े जब उन्हें अपने मामा के कश्मीर छोड़ने का किस्सा याद आया कि, किन हालातों में उनके मामा ने कश्मीर में अपना घर छोड़ा था और जान बचाकर दिल्ली आना पड़ा था.

कश्मीर फाइल्स के नाम से 11 मार्च को अनुपम खेर की फिल्म रिलीज हो रही है जिसमें अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर, पल्लवी जोशी, दर्शन जैसे कलाकार मौजूद हैं और यह फिल्म कश्मीर से पलायन करने वाले कश्मीरी पंडितों की आपबीती को दर्शाती है.

इस फिल्म प्रेस कॉन्फ्रेंस पर अनुपम खेर काफी भावुक हो उठे. उनकी आंखें आंसुओं से भर आई. आंसू आंखों से छलकने लगे. जब उन्हें अपने मामा का किस्सा याद आ गया. वह बताते हैं कि उनके मामा ने पाई -पाई जोड़ कर कश्मीर में अपना घर बनाया था. उनकी शुरू से बड़ी इच्छा थी कि वह अपना घर खरीद सकें और करीब सन 1986-87 में उन्होंने कश्मीर में घर खरीदा और घर खरीदने के 6-8 महीने के बाद ही उन्हें धमकी आनी शुरू हो गई की अपना घर छोड़कर यहां से चले जाए.

हालातों को देखते हुए उनके मामा ने एक दिन अपनी fiat car में अपनी उम्र भर की कमाई उसमें डालकर अपने परिवार के साथ कश्मीर छोड़कर दिल्ली चले आए, वह गलियां, वह चौबारे, वह यार दोस्त सब वही छूट गए और उम्र भर की एक कसक लेकर परिवार के साथ दिल्ली पहुंच गए. अनुपम खेर बताते हैं कि वह सदमा इतना ज्यादा था उनके मामा पर कि दो-तीन साल के अंदर ही उनका देहांत हो गया.

11 मार्च को रिलीज होगी कश्मीर फाइल्स.

11 मार्च को विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स रिलीज होगी थिएटर में. फिलहाल इस फिल्म को बहुत ज्यादा थियेटर्स नहीं मिल रहे हैं जिसकी कसक विवेक अग्निहोत्री के दिल में है. इस फिल्म को बनाने के लिए उन्होंने बहुत सारा रिसर्च वर्क किया. कश्मीरी पंडित जोकि बाहर के मुल्कों में सेटल हो गए हैं, उनसे जा जाकर उनकी आपबीती सुनी और उन्हीं की आपबीती को हू बहू फिल्म में उतार दिया है निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने.

अनुपम खेर ने अपनी फिल्म कश्मीर फाइल्स अपनी मां को भी दिखाई, इसको देखने के बाद उन्होंने अनुपम खेर से कहा कि उन्हें यह फिल्म क्यों दिखाई पुराने जख्म ताजा हो गए. अनुपम खेर बताते हैं कि उनकी मां ने 3 दिन तक किसी से कोई बात ही नहीं की. उनके ऊपर भी बीते वक्त की खूमारी तारी हो गई.

11 मार्च को कश्मीर फाइल्स के साथ फिल्म राधेश्याम भी रिलीज हो रही है. जिसके चर्चे हर जुबान पर हैं. देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक थिएटर में किस फिल्म का रुख करते हैं,.