भाषा विवाद में ए आर रहमान ने इंग्लिश को कहा यूनिवर्सल लैंग्वेज हर जगह बोली और समझी जाती है.
भाषा विवाद में ए आर रहमान ने इंग्लिश को कहा यूनिवर्सल लैंग्वेज हर जगह बोली और समझी जाती है. नए टैलेंट हंट में इंग्लिश म्यूजिक और इंग्लिश सॉन्ग को प्रमोट किया ए आर रहमान ने.
नेक्सा म्यूजिक ने टैलेंट हंट रखा था जिसमें 1100 सिंगर म्यूजिक डायरेक्टर्स ने अपने म्यूजिक वीडियो बनाकर भेजे थे.. उसकी जूरी में ए आर रहमान थे.. ए आर रहमान ने नए टैलेंट को सुना, परखा और उसमें से चार लोगों को चुना गया.
नेक्सा म्यूजिक टैलेंट हंट की खास बात यह थी की इस टैलेंट हंट में हिंदी म्यूजिक या हिंदी सॉन्ग नहीं बल्कि इंग्लिश म्यूजिक और इंग्लिश सोंग्स गाने वाले सिंगर को ही चुना गया क्योंकि A R Rahman मानते हैं इंग्लिश यूनिवर्सल लैंग्वेज है, हर जगह बोली जाती है, हर जगह समझी जाती है और इस हंट के जरिए उन्हें बहुत नए टैलेंट से मिलने का मौका मिला, उनसे सीखने का मौका मिला.नेक्सा म्यूजिक ने अपना सीजन 2 शुरू कर दिया है जहां पर नए टैलेंट को उनके टैलेंट के मुताबिक चुना जाएगा और उन्हें आगे इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर मौका दिया जाएगा.
पिछले काफी वक्त से विवाद छीड़ा हुआ है
राष्ट्रीय भाषा को लेकर पिछले काफी वक्त से विवाद खड़ा हुआ है अजय देवगन ने किच्चा सुदीप को उनके बयान पर टोका था तभी से भाषा को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड में
किच्चा सुदीप ने अपने एक बयान में कहा था कि हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है इस बात को लेकर अजय देवगन कहा था कि हिंदी राष्ट्रभाषा है और रहेगी जबकि जानकारों के मुताबिक संविधान में कहीं भी हिंदी को राष्ट्रभाषा का पद नहीं मिला है
बस इसी बात को लेकर साउथ और बॉलीवुड में खींचातानी चल रही है साउथ इंडस्ट्री के लोग किच्चा सुदीप को सपोर्ट कर रहे हैं और बॉलीवुड वाले अजय देवगन को
और अब इसी भाषा विवाद में A R Rahman ने इंग्लिश को तवज्जो देते हुए सारी भाषाओं से ऊपर रखते हुए इंग्लिश को यूनिवर्सल भाषा कह दिया.