अर्जुन रामपाल हुए 21 साल के मना रहे हैं अपना जन्मदिन
अर्जुन रामपाल हुए 21 साल के मना रहे हैं अपना जन्मदिन |21 साल पहले शुरू किया था अपना कैरियर बॉलीवुड में उस लिहाज से अपने को 21 साल का मान रहे हैं अर्जुन रामपाल|
फिल्म प्यार इश्क और मोहब्बत के साथ अर्जुन रामपाल ने 2001 में बॉलीवुड में कदम रखा था इस फिल्म में उनके साथ थे सुनील शेट्टी और आफताब शिवदसानी|अपने सोशल मीडिया पर अर्जुन रामपाल ने फिल्म प्यार इश्क मोहब्बत का पोस्टर शेयर किया|
इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था और अर्जुन रामपाल मानते हैं कि अगर उन्हें इस फिल्म में ब्रेक ना मिला होता तो शायद वह टूट गए होते जिंदगी में क्योंकि जब उन्हें बहुत सख्त जरूरत थी काम की तो उस वक्त उन्हें प्यार इश्क और मोहब्बत मिली और उसके साथ ही उनका बॉलीवुड का सफर सफलता के साथ शुरू हो गया| इसके बाद अर्जुन रामपाल ने बहुत सारी यादगार फिल्में कि जिस में आंखें, दिल है तुम्हारा, हाउसफुल, राजनीति ,ओम शांति ओम, रा वन और हाल ही में रिलीज हुई कंगना राणावत के साथ उनकी फिल्म धाकड़ जिसमें वह कंगना राणावत को बराबर की टक्कर देते हुए नजर आए|
बनते बिगड़ते रिश्ते में रिश्तो में फंसे रहे अर्जुन
अपने करियर में अर्जुन रामपाल ने कई उतार-चढ़ाव देखे उसी तरह से अपनी निजी जिंदगी में भी उन्होंने बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं| मेहर जेसिया से उन्होंने शादी की थी और वह लव मैरिज थी उससे उनकी बेटी भी है लेकिन कई साल रिलेशन में रहने के बाद अर्जुन रामपाल ने मेहर जेसिया से रिश्ता तोड़ लिया|
अर्जुन रामपाल की जिंदगी में gabriella आ गई और अर्जुन की जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू हो गया gabriella के साथ|
ड्रग्स मामले में भी अर्जुन रामपाल का नाम आया जहां पर उन्हें नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने पूछताछ के लिए बुलाया उनके घर पर उनके ऑफिस पर भी रेड की
फिल्म इंडस्ट्री में अर्जुन रामपाल को शाहरुख खान का साथ मिला |एक वक्त था जब शाहरुख खान और अर्जुन रामपाल बहुत गहरे दोस्त हुआ करते थे यही वजह है कि अर्जुन रामपाल ने शाहरुख खान के साथ कई फिल्में कि इसमें ओम शांति ओम, रा वन जैसी हिट फिल्में शामिल हैं और शाहरुख खान की फिल्मों में अर्जुन रामपाल को बहुत स्ट्रांग करैक्टर मिला था शाहरुख खान के अपोजिट लेकिन बाद में दोनों के बीच मनमुटाव हो गया और दोनों की दोस्ती में दरार आ गई| इस दरार ने अर्जुन रामपाल के कैरियर पर भी असर डाला और उन्हें उस लेवल की फिल्में मिलना कम हो गई जिस लेवल की फिल्में वह शाहरुख के साथ उनकी दोस्ती में किया करते थे|