Skip to content

Arshad Warsi Prabhas controversy पर यू टर्न लेते नजर आए

Arshad Warsi Prabhas controversy पर यू टर्न लेते नजर आए| अपने बड़बोलेपन के लिए काफी मशहूर हैं एक्टर अरशद वारसी| किसी के बारे में उनके दिल में जो भी राय होती है उसको बेझिझक बोल देते हैं| आगे पीछे कुछ नहीं सोचते कि इसका रिएक्शन क्या होगा|

ऐसे ही कुछ हुआ था जब उन्होंने south फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास के बारे में कुछ ऐसा कह दिया था| इसके बाद सोशल मीडिया पर एक जंग छिड़ गई थी अरशद वारसी के खिलाफ|प्रभास के फैंस जमकर troll कर रहे थे arshad warsi

दरअसल अरशद वारसी ने फिल्म देखी Kalki 2898 AD जिसमें अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और प्रभास अहम किरदार करते नजर आ रहे हैं| लोगों ने इस फिल्म को बहुत सराहा| खास तौर से अमिताभ बच्चन का किरदार तो एक अलग लेवल का था| जैसा उनका किरदार था वैसे ही उन्होंने एक्टिंग की और अपनी एक्टिंग से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया|

यह फिल्म लेकिन अरशद वारसी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान कह दिया कि उन्होंने जब Kalki 2898 AD देखी तो उनको यह फिल्म जरा भी अच्छी नहीं लगी| अमिताभ बच्चन के बारे में उन्होंने कहा कि वह तो अनबीलिबेबल है लेकिन प्रभास की जब बात आई तो अरशद वारसी ने prabhas को ”JOKER” कह दिया|

प्रभास ने फिल्म में जिस कैरेक्टर को निभाया है उसके बारे में अरशद वारसी ने कहा प्रभास को लेकर कि वह तो JOKER लगे हैं| prabhas को जोकर कहने के बयान पर प्रभास के फैंस ने अरशद वारसी की क्लास लगा दी|

”Arshad Warsi Prabhas controversy पर यू टर्न लेते नजर आए”सोशल मीडिया पर troll

सोशल मीडिया पर इतना बुरी तरह से troll किया गया अरशद वारसी को कि उनकी भी रात की नींद हराम हो गई| वह भी सोच में पड़ गए कि ऐसा क्या कह दिया जो ऐसा backlash हुआ उनके बयान पर|

अरशद वारसी अपनी कही हुई बात से मुकर रहे हैं|एक इवेंट के दौरान अरशद वारसी ने कहा कि उन्होंने प्रभास को JOKER नहीं कहा था| उनकी बात को गलत तरीके से तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है|

उनके मुताबिक उनके कहने का मतलब यह नहीं था कि प्रभास को JOKER कह रहे हैं बल्कि उनके मुताबिक प्रभास का जो किरदार है फिल्म में वह किसी जोकर से काम नहीं था| अरशद वारसी कहते हैं कि प्रभास तो शानदार एक्टर है और उन्होंने यह प्रूफ भी किया है, कि वह कितने काबिल एक्टर है|

अचानक से अरशद वारसी की वाणी में बदलाव आने लगे उन्होंने प्रभास को जो कहा था उस पर पर्दा डालने लगे |दरअसल अगर उनके बयान को सुना जाए तो उन्होंने प्रभास को ही JOKER कहा था| अब वह प्रभास को नहीं बल्कि उसके कैरेक्टर को जोकर बता रहे हैं|

देर बहुत हो चुकी है तीर कमान से निकल चुका है

और जितना नुकसान पहुंचाना था पहुंच चुका है क्योंकि arshad warsi के बयान पर साउथ के एक्टर एक्टर ,प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर ने भी ऑब्जेक्शन उठाया था|

सच्चाई तो यह है कि आज की तारीख में अरशद वारसी के पास काम की बेहद कमी है| जिस लेवल के वह एक्टर है उन्हें उस लेवल पर काम मिल नहीं रहा है और अब ऐसे में अरशद वारसी यह भी देख रहे हैं कि बॉलीवुड और टॉलीवुड एक हो चला है| हर बड़ा एक्टर बॉलीवुड का टॉलीवुड में काम कर रहा है और वहां का एक्टर भी यहां पर काम कर रहा है| ऐसे में रास्ते उन लोगों के लिए खुल गए हैं जो न्यूट्रल होकर सिर्फ अपना काम कर रहे हैं|

इस लिहाज से अरशद वारसी अब साउथ की फिल्मों की भी तारीफ कर रहे हैं| वहां के एक्टरस की तारीफ कर रहे हैं और जो कुछ भी कहा प्रभास के बारे में उस पर u turn भी ले रहे हैं लेकिन कहीं से भी उन्होंने कोई माफी नहीं मांगी सिर्फ क्लेरिफिकेशन दिया है|

3 thoughts on “Arshad Warsi Prabhas controversy पर यू टर्न लेते नजर आए”

  1. Jonathan Curtis

    Hey there,

    I believe your company is ready for more recognition.

    We’re providing a complimentary article on the Benzinga platform, which has over 14M monthly users—a fantastic way to establish credibility for no cost.

    Moreover, for only just $79, we will publish partner sites of FOX, NBC, CBS, and ABC plus 300 additional sites. Think of the visibility your brand would get.

    If you’re looking to get your no-cost Benzinga article, just answer with “YES, I would like to appear in Benzinga”! I’d love to help you get the recognition you deserve.

    {{Best|Regards|Best regards|Kind regards|Warm regards|Cheers|Thanks},
    Jonathan
    PR Boost

    If you don’t want to get an email from me on this matter again, please reply back with the text: “No, thank you”

  2. Elizabet Hepler

    Hey there,

    Do you struggle to carve out time to create articles?

    Get help from a skilled SEO writer!

    I handle the research and provide high-quality SEO content to help boost your rankings and increase engagement with your visitors.

    Looking for fresh content for your content strategy or for your marketing efforts, see our current content deals here:
    https://bit.ly/writingbyben

    Ben
    Contact me directly at behinger@writingbybenjamin.com or on Skype: behinger19 with any questions.

    If you don’t want to get an email from me on this matter again, please reply back with the text: “No, thank you”

Comments are closed.