Skip to content

Arvind kejriwal का tihar में वजन घटा

Whatsapp Image 2024 04 03 At 1.37.32 Pm (1)

Arvind kejriwal का tihar में वजन घटा

Arvind kejriwal का tihar में  वजन घटा पिछले 12 दिनों में/ जब से अरविंद केजरीवाल जेल में हैं तब से लेकर उनका 4:30 किलो वजन घट चुका है ऐसा कहना है आम आदमी पार्टी के नेता Atishi का/

अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा किया है atishi ने कि उनका वजन जेल में 4:30 किलो घटा है/ वह भी सिर्फ 12 दिनों में और अगर ऐसा है तो वाकई में काफी गंभीर बात हो सकती है किसी के लिए भी क्योंकि इतनी जल्दी वजन घटना सेहत के लिए शुभ संकेत नहीं होते/

आप नेता atishi के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को शुगर है और उन्हें कई बार अपनी शुगर चेक करनी पड़ती थी और उस हिसाब से उनको दवाई और उनका दिन भर का खान-पांन चलता था लेकिन जेल में जाने की वजह से उनका स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है/

आतिश ने आगे भी बताया कि अगर यही हाल रहा तो अरविंद केजरीवाल को बहुत सारी कॉम्प्लिकेशन हो सकते हैं /उनकी किडनी, आंखों और पूरे नर्वस सिस्टम पर असर हो सकता है/ इतना सब होने के बाद भी atishi का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने कभी भी अपने काम के आगे स्वास्थ्य को तरजी नहीं दी /

Whatsapp Image 2024 04 03 At 1.37.32 Pm

atishi ने भाजपा शासन केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहां की सरकार ने उन्हें गिरफ्तार किया है उनके स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है /उनके मुताबिक कस्टडी के दौरान अरविंद केजरीवाल की दो बार शुगर लेवल 46 से नीचे तक आ गया था और यह अच्छे संकेत नहीं है स्वास्थ्य के लिए/

बीजेपी ने झूठा केस लगाकर जेल में डाल दिया है

Arvind kejriwal को जब से गिरफ्तार किया गया है तभी से पूरे देश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता लगातार प्रोटेस्ट कर रहे हैं और ऐसे में आम आदमी पार्टी की मीडिया की कमान संभाल रखी है atishi ने जो की लगातार मीडिया में बनी हुई है और लगातार भाजपा पर निशाना साध रही है उन्होंने एक बार फिर निशाना साधते हुए भाजपा पर कहा कि पूरा देश देख रहा है कि कैसे बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर झूठे केस लगाकर उन्हें जेल में डाल दिया है/ और अब उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं/

यही नहीं तिहाड़ जेल के प्रशासन पर भी आदिशी ने तीखे बाड़ छोड़े हैं उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल के प्रशासन बीजेपी के ही आईएएस आईपीएस  चलाते हैं/ अरविंद केजरीवाल की सेहत को लेकर आम आदमी पार्टी कोर्ट का रुख कर सकती है/

आतिश ने 2 अप्रैल को प्रेस कांफ्रेंस करके बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया था

कि उन्हें बीजेपी की तरफ से पार्टी ज्वाइन करने का ऑफर आया है और ऐसा न करने पर उन्हें भी आने वाले वक्त में अरेस्ट कर लिया जाएगा ED के द्वारा

बीजेपी ने atishi को मानहानि का नोटिस भेजा है

पलटवार करते हुए है भाजपा ने मानहानि का नोटिस भेजा है atishi  को और यह एक लीगल नोटिस है /नोटिस में कहा गया है कि atishi  ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं के मांन को ठेस पहुंचाई है /बीजेपी ने यह भी पूछा है कि आखिर atishi  से किसने संपर्क किया था/ उनके पास क्या सबूत है/ जो भी उनके पास सबूत है उसको वह जमा करवाए और यह भी कहा गया है कि क्या उनके पास किसी ने फोन से संपर्क किया था या फिर कोई पर्सनली उनके पास आया था बीजेपी ज्वाइन करने का ऑफर लेकर/

इस तरह के तमाम सवाल अब खड़े हो रहे हैं जिसका जवाब आतिशी को देना पड़ेगा