Skip to content

Asaduddin Owaisi Palestine support में उतरे

Asaduddin Owaisi Palestine support में उतरे लगाए जमकर नारे

Asaduddin Owaisi Palestine support में उतरे लगाए जमकर नारे फिलिस्तीन जिंदाबाद के AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी ने खुलकर Palestine को समर्थन दिया है उन्होंने एक सभा में फिलिस्तीन में हो रहे नरसंहार को लेकर Palestine के सपोर्ट में नारे लगाए/ जिसमें उन्होंने Palestine जिंदाबाद कहते हुए जोश भरे नारे लगाए और वहां मौजूद सभी लोगों में जोश भर दिया और पूरी सभा Palestine जिंदाबाद के नारे लगाती नजर आई/

इजरायल के लगातार आक्रमण से फिलिस्तीन में नरसंहार देखने मिल रहा है /जिसमें तमाम मासूम लोगों की जान जाती देख रही है/ इसमें खास तौर से बच्चे शामिल हैं एक रिपोर्ट के मुताबिक तकरीबन इसराइल के अटैक से अभी तक 2000 बच्चों की जाने जा चुकी हैं और एक  आंकड़ों के मुताबिक लगभग 6000 लोगों ने अपनी जान गवाइ है इजराइल के अटैक में/ ऐसे में पूरी दुनिया में इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं/ जंग को रोकने की मुहिम चल रही है/ तमाम देशों में देखा गया है कि लोग सड़क पर उतरकर Palestine को सपोर्ट कर रहे हैं और इजरायल के खिलाफ नारे लगा रहे हैं/

Palestine जिंदाबाद के नारों से गुंजा पूरा मैदान

असदुद्दीन ओवैसी ने पालिस्तीनियों के समर्थन में अल्लाहो अकबर के नारे लगाए।

एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हैदाराबाद में उनके दारूसेलम के मैदान में पालिस्तीनियों के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया था, इस मंच पर तेलंगाना के सत्तारूढ़ बीआरएस पार्टी के नेता, राज्य के गृहमंत्री महमूद अली, कई मौलाना, मुस्लिम धर्म गुरु और अन्य मुस्लिम नेता मौजूद थे।

इसी दौरान पीछे बैठे असदुद्दीन ओवैसी ने अचानक खड़े होकर अल्लाहो अकबर के नारे लगाए, उनके साथ पूरे लोग जोर जोर से अल्लाहो अकबर के नारे लगाने लगे।

असदुद्दीन ओवैसी काफी ज्यादा जोश में नजर आ रहे थे और उनके जोश को देखकर वहां मौजूद तमाम लोग भी जोश में आ गए और वह भी अल्लाह हू अकबर और Palestine जिंदाबाद के नारे लगाने लगे/