अथिया शेट्टी नए घर में शिफ्ट होंगी क्या केएल राहुल के साथ ?
अथिया शेट्टी नए घर में शिफ्ट होंगी क्या के एल राहुल के साथ यही सवाल हर तरफ खड़ा हो रहा है..
क्रिकेटर के एल राहुल और अथिया शेट्टी की करीबी किसी से छुपी नहीं है.. दोनों ही रिलेशन में हैं सब जानते हैं. कई ऐसे मौके आए जहां पर केएल राहुल अथिया शेट्टी की फैमिली के साथ नजर आए, किसी फैमिली मेंबर की तरह ही..
अथिया शेट्टी जल्दी अपने नए घर में शिफ्ट होंगी जो कि तकरीबन तैयार है.. जब से यह खबर आई, लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि शायद अथिया शेट्टी अपने बॉयफ्रेंड के एल राहुल के साथ नए घर में शिफ्ट होने जा रही है लेकिन अथिया शेट्टी ने इस बात पर विराम लगा दिया कि वह केएल राहुल के साथ किसी नए घर में शिफ्ट होने जा रही है.
उन्होंने बताया कि वह शिफ्ट तो हो रही है नए घर में लेकिन अपनी फैमिली के साथ किसी और के साथ नहीं.. उनका इशारा केएल राहुल की तरफ था क्योंकि उनके नए घर में शिफ्ट होने के लिए उनका नाम केएल राहुल के साथ जोड़ा जा रहा था.
शादी की खबर को भी नकार दिया
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की खबर भी काफी तेजी से वायरल हो रही थी.. इसमें बताया जा रहा था कि दोनों ने बांद्रा में अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में पूरा फ्लोर बुक किया है जिसमें वह शादी के बाद शिफ्ट होंगे और खबर यह भी चल रही थी कि दोनों इस साल के आखिरी तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे लेकिन एक इवेंट पर जब अथिया से यह सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह इस सवाल से तंग आ चुकी है. अपनी शादी की खबर को उन्होंने फिलहाल के लिए नकार दिया.
फिलहाल अथिया शेट्टी आपने आने वाले 2 प्रोजेक्ट में बिजी हैं, जिसमें एक प्रोजेक्ट OTT के लिए है और दूसरा थियेटर में रिलीज होगा
2015 में अथिया शेट्टी ने सूरज पंचोली के साथ फिल्म हीरो के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था, फिल्म हीरो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी athiya की लास्ट फिल्म मोतीचूर चकनाचूर थी जोकि 2019 में रिलीज हुई थी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ.