Skip to content

Ayodhya Ramlila Rhea Singha बनेगी माता सीता

Ayodhya Ramlila Rhea Singha बनेगी माता सीता देश की सबसे बड़ी रामलीला अयोध्या की रामलीला होने वाली है क्योंकि इस बार अयोध्या रामलीला में लगेगा सितारों का तड़का| सितारों की रामलीला होगी इस बार अयोध्या में|

बेसब्री से इंतजार हो रहा है अयोध्या रामलीला का, जो की सितारों से भरी होगी और इस रामलीला में मिस यूनिवर्स इंडिया Rhea Singha जिन्हें 2024 में मिस यूनिवर्स का क्राउन मिला है वह वह बेहद महत्वपूर्ण किरदार निभाने जा रही हैं माता सीता का|

अयोध्या में आयोजित होने वाली रामलीला में बहुत सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज रामलीला का हिस्सा बनने जा रहे हैं| यह खास वजह है जिसकी जिसके तहत लोग अयोध्या रामलीला का इंतजार कर रहे हैं| उसको देखने जाने का इंतजार जोर-शोर से चल रहा है क्योंकि यह पहला ऐसा मौका होगा जहां पर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार रामलीला के किरदारों में नजर आएंगे|

मिस यूनिवर्स Rhea Singha अपने को बेहद ब्लेस्ड मानती है जिन्हें इस साल मिस यूनिवर्स का खिताब मिला और साथ ही साथ दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ| वह भी मां सीता जैसा किरदार निभाने का मौका मिल रहा है| मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद Rhea Singha के पास बहुत सारे ब्रांड को endorss करने का ऑफर है और साथ ही जल्द ही बॉलीवुड में भी Rhea Singha की एंट्री होने वाली है|

”Ayodhya Ramlila Rhea Singha बनेगी माता सीता”एक ही छत के नीचे होंगे बॉलीवुड सितारे

दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला जो कि अयोध्या में होने जा रही है उसमें बीजेपी एमपी और बेहतरीन कलाकार मनोज तिवारी और रवि किशन भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे|

मनोज तिवारी और रवि किशन बाली और सुग्रीव के किरदार मैं ढले नजर आएंगे|film Maine Pyar kiya एक्ट्रेस Bhagyashree भी रामलीला में पार्टिसिपेट कर रही है|

Bhagyashree Vedavati का किरदार निभा रही है |मशहूर सिंगर मालिनी अवस्थी शबरी का किरदार करती दिखाई देगी| राजा मुराद भी रामलीला का हिस्सा है वह किंग दशरथ का किरदार निभाएंगे और राकेश बेदी किंग जनक बनेंगे|