Skip to content

Baba siddiqui iftar party 2024

Whatsapp Image 2024 03 26 At 8.45.48 Pm

Baba siddiqui iftar party 2024

Baba siddiqui iftar party 2024 यह कैसी अवतार पार्टी जिसमें रोजदार ही गायब/ हर साल कि तरह इस साल भी बाबा सिद्दीकी ने मुंबई के पांच सितारा होटल में शानदार रोजा इफ्तार पार्टी रखी जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर फोकस करते हुए सबसे ज्यादा सिलेब्रिटीज को रोजा इफ्तार के लिए इनवाइट किया/

बाबा सिद्दीकी ने बुलाया था इसलिए टीवी जगत और फिल्म जगत की तमाम हस्तियां बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शिरकत करने पहुंची /कहने को तो रोजेदार लोगों के लिए इफ्तार पार्टी रखी जाती है लेकिन बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी की गेस्ट लिस्ट पर अगर नजर डालें तो ज्यादातर लोग तो ऐसे नजर आ रहे थे जिनका रोजे से कोई लेना-देना ही नहीं है/

यानी कि उनका यह तो पता है कि मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते हैं लेकिन उस रोजे में क्या-क्या करते हैं यह भी उनको ठीक से पता नहीं होगा और ऐसे लोगों से बाबा सिद्दीकी की रोजा इफ्तार पार्टी भारी पड़ी थी/

Whatsapp Image 2024 03 26 At 8.45.49 Pm

सलमान खान सबसे बड़े अट्रैक्शन होते हैं इफ्तार पार्टी के

सलमान खान के करीबी कहते हैं कि जब सलमान खान किसी रोजा इफ्तार पार्टी में जाते हैं तो पूरे एहतराम के साथ जाते हैं और ज्यादातर देखा गया हैं कि सलमान खान रोजा रखकर ही किसी की रोजा इफ्तार पार्टी में शिरकत करते हैं/

हमेशा ही बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सलमान खान पहुंचते हैं/ हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान इफ्तार पार्टी में पहुंचे थे और सेंटर आफ अट्रैक्शन वही थे/ इस साल शाहरुख खान कहीं बिजी थे इस वजह से वह इस इफ्तार पार्टी में शिरकत नहीं कर सके/

Whatsapp Image 2024 03 26 At 9.26.33 Pm

सलमान खान के अलावा जो guest लिस्ट सामने आई उनके नाम आपको बताते हैंSana Khan,Shweta Tiwari,Palak Tiwari,Harsh Limbachiya,Vishal Aditya Singh,Pooja Hegde,Nupur Sanon,Stebin Ben,Karishma Tanna,Sunil Grover, Sophie Choudry,Sanjay Kapoor,Orry,Abhishek Kumar, Preity Zinta.Ankita Lokhande,Vicky Jain,Abhimanyu Dassani,Nikita Dutta,Shiv Thakare,

Shehnaaz Gill,Gautam Gulati,Darshan Kumar, Sukriti Kakar, Prakriti Kakar,Pooja Hegde, Taher Shabbir,Mukesh Chhabra,Pooja Batra,Neil Bhatt,Aishwarya Sharma,Shilpa Shetty,Raj Kundra

Ridhima Pandit,Eijaz Khan,Priyanka Chahar Chaudhary,Manish Paul,Jiya Shankar,Neha Pendse ,Vidya Malvade,Archana Gautam, Falaq Naaz, Elnaaz Norouzi,Avneet Kaur,,Mc Stan,Adah Sharma.

यह वह नाम है जिनके रोजे से कोई लेना-देना नहीं है

इसी वजह से सोशल मीडिया पर बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी को काफी रोस्ट किया जा रहा है/ कॉमेंट्स देखे जा रहे हैं कि यह इफ्तार पार्टी है कि किसी का वलीमा/

एक और कमेंट पढ़ने आया उसमें लिखा था दिखावा बंद करो असली रोजदारों को बुलाया करो एक और में troller ने लिखा की इफ्तार पार्टी रखी है या स्टार पावर दिखाने के लिए महफिल  जमाई है/

एक और troller ने लिखा की रोजे में रोजेदारों के साथ रोजा खोला जाता है ना की बेरोजेदारों के साथ/

वैसे बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी के जरिए सलमान खान और शाहरुख खान की ऐतिहासिक लड़ाई का अंत हुआ था/ जहां पर सलमान खान ने पहल करते हुए शाहरुख खान को गले लगाया था और उसी के बाद से करण अर्जुन की जोड़ी फिर से वापस आ गई/