Babar Azam ने 7 लाख की शेरवानी खरीदी दूल्हा बनने के लिए
Babar Azam ने 7 लाख की शेरवानी खरीदी दूल्हा बनने के लिए इंडियन डिजाइनर सब्यसाची बाबर आजम को दूल्हा बनाएंगे /दूल्हा बनने में मदद करेंगे सब्यसाची बाबर आजम की/ सब्यसाची की शेरवानी पहनकर बाबर आजम बनेंगे दूल्हा और वह शेरवानी कोई आम शेरवानी नहीं बल्कि बहुत महंगी शेरवानी है जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे/ 7 लाख की शेरवानी खरीदी है बाबर आजम ने सब्यसाची से अपने दूल्हा बनने के लिए/
सूत्रों के मुताबिक बाबर आजम दिसंबर में शादी रचाने जा रहे हैं और उनकी शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है और वह खुद भी अपनी शादी की तैयारी में काफी बिजी चल रहे हैं/ जबकि वर्ल्ड कप भी चल रहा है और ऐसे में इंडिया के अंदर बाबर आजम अपनी शादी की शॉपिंग भी कर रहे हैं/
सोशल मीडिया पर काफि troll भी हो रहे हैं बाबर आजम/ खासतौर से पाकिस्तान के सपोर्टर बाबर आजम को troll कर रहे हैं उनके इस तरह से इंडिया के अंदर शॉपिंग करने पर/ उनका मानना है कि इतनी अहम सीरीज चल रही है वर्ल्ड कप की और जिस तरह से उसमें पाकिस्तान का परफॉर्मेंस रहा है वह पूरी तरह से क्रिटिसाइज करने वाला है और ऐसे में टीम की फिक्र ना करते हुए बाबर आजम अपनी दूल्हा बनने फिक्र कर रहे हैं/
दुल्हन की भी शॉपिंग कर रहे हैं बाबर आजम
सिर्फ अपनी नहीं बल्कि अपनी होने वाली बीवी की भी शॉपिंग कर रहे हैं बाबर आजम इंडिया में/ पता चला है कि उन्होंने अपनी बीवी के लिए यहां की ज्वेलरी भी खरीदी है /उसके अलावा अपनी होने वाली बीवी के लिए उन्होंने कपड़े भी बनवाए इंडिया में /
लोग इस बात को लेकर काफी ज्यादा नाराजगी जाहिर कर रहे हैं कि बाबर आजम को वर्ल्ड कप पर पूरा ध्यान रखना चाहिए ना की अपनी शादी की तैयारी में क्योंकि इस वक्त इंडिया में उनके आने का मकसद क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलना था ना कि अपनी शादी की शॉपिंग करना था/
बैटिंग की दुनिया में बाबर आजम का पूरे वर्ल्ड में नाम है उन्हें एक अच्छे बैट्समैन में गिना जाता है और वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान भी हैं/ बताया जा रहा है कि दिसंबर आखिरी में बाबर आजम पाकिस्तान में शादी करने वाले हैं और उनके घर वाले भी उनकी शादी की तैयारियां जोर-शोर से कर रहे हैं/ उनके पाकिस्तान लौटने क भी इंतजार चल रहा है/
बाबर आजम को भारत के डिजाइनर के बारे में पहले ही पता था और यह भी पता था कि सब्यसाची शादियों की ड्रेस बनाने में माहिर है /ऐसे में उन्होंने अपनी शादी की शेरवानी के लिए सब्यसाची को ही चुना अपनी जिंदगी के सबसे बड़े दिन के लिए/
उन्होंने पैसे का कोई मुंह नहीं देखा बल्कि 7 लाख की शेरवानी बनवाई है उन्होंने अपने दूल्हा बनने के लिए/ जितने में एक मिडिल क्लास आदमी अपनी शादी करता है उतने में तो सिर्फ बाबर आज़म ने अपनी शेरवानी खरीदी है/
इंडियन क्रिकेट टीम को भी आमंत्रित किया है अपनी शादी में !
सूत्रों के मुताबिक बाबर आजम ने अपनी शादी में इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया है/ बाबर आजम इंडियन क्रिकेट प्लेयर्स की बेहद इज्जत करते हैं खासतौर से विराट कोहली और रोहित शर्मा को वह बहुत प्यार करते हैं/
उनके फेवरेट प्लेयर भी विराट कोहली हैं और कई बार ऐसे मौके सामने आए हैं जब बाबर आजम विराट कोहली को और रोहित शर्मा को बराबर की इज्जत देते हुए दिखाई दिए हैं /बदले में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी बाबर आजम को अपने जूनियर की तरह इज्जत देते हैं/ ऐसे में सूत्रों से जो खबर मिली है उसके मुताबिक बाबर आजम ने अपनी खुशी में शामिल होने के लिए इंडियन क्रिकेट टीम के बहुत सारे प्लेयर्स को दावत भी दी है कि वह सब भी उनकी खुशी में शामिल होने के लिए पाकिस्तान आए/